आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

युवक को कुचलते हुए झुग्गी बस्ती में घुसी SUV, मौत

राजधानी भोपाल के एमपी नगर थाना इलाके में स्थित राजीव नगर झुग्गी में रहने वाले युवक को बेकाबू SUV ने कुचल दिया। हादसे के समय युवक अपने घर के बाहर बैठा था। युवक को कुचलने के बाद कार झुग्गी बस्ती में घुस गई। दो झुग्गियां तहस-नहस हो गईं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पुलिस के मुताबिक राजीव नगर निवासी संजय पुत्र फूल सिंह मन्नोरी (23) मजदूरी करता था। रविवार की रात करीब 1 बजे संजय अपनी झुग्गी के बाहर बैठा हुआ था। तभी तेज रफ्तार महिंद्रा एसयूवी ने युवक को रौंद दिया। इसके बाद कार युवक की झुग्गी सहित पड़ोस की झुग्गी में घुस गई। हादसे में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसकी मौत हो गई।

अपनी टूटी झुग्गी में सामान तलाशती महिला।

अपनी टूटी झुग्गी में सामान तलाशती महिला।

कार सवार युवकों ने धमकाया

स्थानीय रह वासियों का कहना है कि कार सवार तीनों युवक शराब पिए हुए थे। हादसे के बाद युवक कार और मलवे के बीच फंस गया था। हम लोगों ने चिल्लाना शुरू किया तो कार चालक के साथियों ने धमकाना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि हमारा कुछ नहीं होगा। हम नेता के बेटे हैं, इसके बाद हम लोगों ने पुलिस बुलाई। इसके बाद कार सवार युवकों को पुलिस के हवाले किया। हादसे में एक घर में मौजूद किराना दुकान भी टूट गई है।

कार मे तीन लोग सवार थे

घटना के समय कार में तीन लोग सवार थे। कार का चालक अभिषेक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के समय कार में तीनों युवक शराब के नशे में थे। अब कार कौन चला रहा था, इसका खुलासा नहीं हो सका है।

दो झुग्गियों को तोड़ते हुए तीसरी झुग्गी की दीवार से टकराकर रुकी SUV।

दो झुग्गियों को तोड़ते हुए तीसरी झुग्गी की दीवार से टकराकर रुकी SUV।

पुलिस ने कार को जब्त किया

पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है। सोमवार की दोपहर को पीएम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कार सवार तीनों लोगों के टेस्ट कराए हैं। जिससे साफ होगा कि वह हादसे के समय नशे में थे कि नहीं।

एयर बैग से बची जान

बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर झुग्गियों में घुसी थी। हादसे में कार के एयर बैग खुलने से कार सवार युवकों की जान बच गई। सोमवार दोपहर विधायक आरिफ मसूद मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे। लोगों ने उन्हें पूरा घटनाक्रम बताया। उन्होंने मृतक के परिवार से नियम अनुसार मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770