Russia-Ukraine War Live: रुस से बातचीत को तैयार हुआ यूक्रेन, चीन ने भी पुतिन को दी बातचीत की सलाह
Russia-Ukraine War Live: रुसी सेनाएं यूक्रेन की राजधानी कीव के करीब पहुंच गई हैं और वहां उनका संघर्ष कीव की सेना से हो रहा है। उधर मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रुस को बातचीत का प्रस्ताव भेजा है। वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिंनपिंग ने भी रुसी राष्ट्रपति पुतिन को यूक्रेन से बातचीत करने की सलाह दी है।
रूस ने यूक्रेन की राजधानी के बाहरी इलाके में अपने हमले को और बढ़ाया है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उन्होंने यूक्रेन के 18 तैंक तबाह कर दिए हैं। कीव में आज सुबह विस्फोटों की आवाज सुनाई दी और बाद में सरकारी क्वार्टर के पास गोलियों की आवाज सुनी गई। यूक्रेन की सेना ने कहा है कि रूसी सेना उत्तर-पूर्व और पूर्व से कीव की ओर आ रही है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ऐसे हमलों को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद की गुहार लगाई है।
रूस के हमले के बाद यूक्रेन इस वक्त बेबस नजर आ रहा है और यूक्रेन की राजधानी खतरे में है। फिलहाल यूक्रेन के राष्ट्रपति के पास दूसरा कोई चारा नजर नहीं आ रहा है। नेटो ने सेना भेजने से इंकार कर दिया है और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। इस बीच रूस के विदेश मंत्री ने कहा है कि अगर यूक्रेन के सैनिक हथियार डाल लें, तो रुस बातचीत के लिए तैयार है।
उधर, भारतीय दूतावास वहां फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने की कोशिश में जुटा है। यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने एक एडवाइजरी भी जारी किया है, जिसमें भारतीयों से सुरक्षित और सतर्क रहने की सलाह दी गई है। वहीं केंद्र सरकार और भारतीय दूतावास, रोमानिया और हंगरी के रास्ते भारतीयों को वापस लाने पर काम कर रहा है। वहीं यूक्रेन से जमीनी रास्ते से पोलैंड पहुंचने वाले भारतीय नागरिकों के लिए वारसा में मौजूद भारतीय दूतावास ने उन्हें Shehyni-Medyka border crossing पर पहुंचने की सलाह दी है।