सम्मेद शिखर को टूरिस्ट स्पॉट बनाने का विरोध: भोपाल में व्यापारी भी विरोध में उतरे
जैन तीर्थ सम्मेद शिखर को टूरिस्ट स्पॉट बनाने के विरोध में भोपाल के व्यापारी भी सड़क पर उतरेंगे। वे बुधवार को आधे दिन मार्केट बंद रखेंगे। वहीं, करोंद अनाज मंडी व्यापारी इस दिन खरीदी नहीं करेंगे। इधर, सकल जैन समाज बुधवार को मौन रैली भी निकालेगा।
भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, भारतीय व्यापार मंडल, भोपाल व्यवसायी महासंघ समेत कई संगठनों ने 21 दिसंबर को दुकानें दोपहर 2 बजे तक बंद रखने का फैसला लिया है। भोपाल ग्रेन एंड ऑइल सीड्स मर्चेंट्स एसोसिएशन ने मंडी में नीलामी कार्य में हिस्सा नहीं लेने का निर्णय लिया। यानी, करोंद अनाज मंडी व्यापारी बुधवार को अनाज की खरीदी नहीं करेंगे।