आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

संदेशखाली जा रहे भाजपा-कम्युनिस्ट नेताओं को पुलिस ने रोका

पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना के हिंसा प्रभावित संदेशखाली जा रहे बंगाल भाजपा लीडर शुभेंदु अधिकारी को पुलिस ने नॉर्थ 24 परगना के धमखाली में रोक लिया है। शुभेंदु को कल ही कलकत्ता हाईकोर्ट ने संदेशखाली जाने की इजाजत दी थी। कोर्ट ने निर्देश दिया था कि आप संदेशखाली में कोई असंवेदनशील बयान नहीं देंगे। इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

शुभेंदु अधिकारी और कम्युनिस्ट पार्टी के नेता यहीं पर धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया है। पुलिस का कहना है कि यहां धारा 144 लगाई गई है और राज्य सरकार ने कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ डिविजन बेंच में याचिका दाखिल की है। मैं यहीं बैठकर धरना दूंगा और फिर कोर्ट का रुख करूंगा।

भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि ममता बनर्जी बहुत कुछ छुपाना चाहती हैं। अगर हम आज संदेशखाली गए तो कई कीड़े निकलकर बाहर आ जाएंगे। इसलिए हमें वहां जाने से रोका जा रहा है। जबकि, हमारे नेता शुभेंदु अधिकारी के पास कोर्ट से अनुमति है, फिर भी उन्हें जाने नहीं दिया जा रहा है।

संदेशखाली के बाहर 2 किमी तक रैपिड एक्शन फोर्स समेत अन्य सुरक्षाबल तैनात किया गया है।

संदेशखाली के बाहर 2 किमी तक रैपिड एक्शन फोर्स समेत अन्य सुरक्षाबल तैनात किया गया है।

सिंगल बेंच के बाद डिवीजन बेंच ने भी सुवेंदु को जाने की इजाजत दी
कलकत्ता हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने मंगलवार भी सुवेंदु अधिकारी के संदेशखाली जाने के मामले पर सुनवाई की। हाईकोर्ट ने सुवेंदु अधिकारी को संदेशखाली जाने की इजाजत दे दी है। डिवीजन बेंच ने सिंगल बेंच के उस आदेश में दखल देने से इनकार कर दिया, जिसमें बेंच ने बंगाल के अपोजिशन लीडर सुवेंदु को हिंसा प्रभावित संदेशखाली जाने की इजाजत दी थी।

बंगाल सरकार ने सिंगल बेंच के ऑर्डर के खिलाफ डिवीजन बेंच में याचिका दाखिल की थी। सिंगल बेंच की तरह डिवीजन बेंच ने भी सुवेंदु अधिकारी को निर्देश दिए थे कि आपके साथ कोई समर्थक नहीं जाएगा। सिर्फ सिक्योरिटी पर्सनल भी साथ जा सकते हैं।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770