परिवहन आयुक्त का पीए हिरासत में
ग्वालियर पुलिस के हाथ आखिरकार परिवहन आयुक्त के पीए सत्यप्रकाश आ गया है। पुलिस ने पीए को हिरासत में लेकर 3 घंटे पूछताछ की है। इस दौरान कई राज उसने उगले हैं। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह और परिवहन आयुक्त मुकेश जैन की झूठी शिकायतों के संबंध में पीए सत्यप्रकाश का कहना है कि शिकायतें करने वाला उनका ड्राइवर है।यह सिर्फ इत्तेफाक है। इसके अलावा उससे मेरा कुछ लेना देना नहीं है। हां उसने कुछ नाम और जानकारियां जरुर पुलिस को दी हैं। जिनके आधार पर आने वाले दिनों में इस मामले में कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं। पुलिस ने फिलहाल पीए को नोटिस देकर जाने दिया है।यह था पूरा मामलाकुछ समय पहले परिवहन मंत्री गोविंद िसंह और परिवहन आयुक्त मुकेश जैन के खिलाफ टोल नाकों से 50 करोड़ रुपए की अवैध वसूली और उपचुनाव में उसके उपयोग की शिकायत मुख्यमंत्री, लोकायुक्त, सीबीआई व हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार को की गई थीं। शिकायत स्पीड पोस्ट से एक पत्रकार धर्मवीर कुशवाह के नाम से की गई थीं। स्पीड पोस्ट करते समय उनका मोबाइल नंबर भी लिखा था। जब स्पीड पोस्ट भेजने के मैसेज उनके मोबाइल पर आए तो पत्रकार कुशवाह अलर्ट हो गए। उन्होंने तत्काल पोस्ट ऑफिस पहुंचकर मामले का पता किया तो यह झूठी शिकायतों के खेल का पता लगा। उन्होंने क्राइम ब्रांच में मामले की शिकायत की। जब पुलिस ने जांच की तो सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से साफ हुआ कि शिकायत करने वाला परिवहन आयुक्त के पीए सत्यप्रकाश शर्मा का ड्राइवर अजय सालुंके था। इसके बाद अजय को हिरासत में लिया तो उसने पीए के नाम का खुलासा किया था। करीब दस दिन पहले पुलिस ने पीए के नाम काे भी जांच के बाद एफआईआर में जोड़ दिया था। तभी से पीए की तलाश थी।अचानक क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंच गया पीए- मंगलवार शाम को अचानक पीए सत्यप्रकाश क्राइम ब्रांच थाने पहुंच गया। पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में लेकर तीन घंटे की कड़ी पूछताछ की है। तीन घंटे में उससे हर वो सवाल किया गया है तो पुलिस जानना चाहती थी। सत्यप्रकाश ने कहा है शिकायत उनके ड्राइवर अजय ने की है, लेकिन उसने नहीं करवाई है। इन शिकायतों के पीछे उन्होंने कुछ नाम लिए हैं। पुलिस ने इन नामों को जांच में ले लिया है। तीन घंटे की पूछताछ के बाद पीए को नोटिस देकर जाने दिया गया है।
https://newscrimefile.com/general/satya-prakash-sharma-farar-abhitak-1/