टॉप-न्यूज़

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के संदिग्ध की उज्जैन में सर्च

मुंबई में NCP (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के मर्डर केस में उज्जैन कनेक्शन की आशंका है। मुंबई क्राइम ब्रांच उज्जैन पहुंची है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुंबई क्राइम ब्रांच को पूछताछ में उज्जैन के किसी संदिग्ध के हाथ होने का इनपुट मिला है। टीम इसी संदिग्ध को पकड़ने के लिए रविवार सुबह से उज्जैन में डेरा डाले हुए है। लॉरेंस गैंग का कनेक्शन खंगालने के लिए टीम छापेमारी कर रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

करीब दो साल पहले नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने उज्जैन के नागदा में छापेमारी की थी। टीम ने नागदा से योगेश भाटी और राजपाल चंद्रावत को उठाया था।

हरियाणा के बदमाश दीपक रमदा ने मोहाली (पंजाब) में इंटेलिजेंस के ऑफिस पर रॉकेट लॉन्चर दागा था। दीपक को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया था। उसने ही पूछताछ में दोनों के नाम बताए थे। योगेश का नाम पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी आया था। NIA को इनपुट मिला था था कि इस हत्याकांड के आरोपियों ने नागदा में योगेश के घर फरारी काटी थी।

हालांकि, 7 घंटे पूछताछ के बाद टीम के हाथ कुछ नहीं लगा था और उसने दोनों को छोड़ दिया था।

बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली

मुंबई में NCP (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। सिद्दीकी इसी साल फरवरी में कांग्रेस छोड़कर अजित पवार के साथ आए थे। हत्या के 28 घंटे बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी ली। लिखा, ‘सलमान खान और दाऊद की मदद करने वालों को छोड़ेंगे नहीं।’ लॉरेंस अभी गुजरात की साबरमती जेल में बंद है।

हरियाणा और यूपी के शूटर्स ने हत्या की। 3 शूटर्स में से 2 को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। एक फरार है। एक शूटर हरियाणा और 2 उत्तर प्रदेश के बहराइच के रहने वाले हैं। ये 40 दिन से मुंबई में ही ठहरे थे और सिद्दीकी के घर और बेटे के ऑफिस की रेकी कर रहे थे। मोहम्मद जीशान अख्तर नाम के चौथे आरोपी का नाम भी सामने आया है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770