सीहोर कोतवाली पुलिस ने मछली पुल पर हुई लूट का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से लूटे गए मोबाइल, नगदी और वारदात में इस्तेमाल की गई पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है। बरामद माल की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है।
घटना 21 अगस्त की है। शिवराज (20) अपने दोस्त के साथ मछली पुल पर था। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने उनसे रुपए और मोबाइल छीने। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपियों की पहचान की। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात कबूल की। गिरफ्तार आरोपियों में तरुण मेवाड़ा (19) और हरिनारायण भार्गव (32) शामिल हैं। हरिनारायण पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है। दोनों आरोपियों को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इस कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिनंदना शर्मा के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी रविंद्र यादव ने टीम गठित की।