राजधानी की शाहजहाँनाबाद पुलिस ने एक्सेस सवार युवकों से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है। आरोपियों ने चाकू की नोंक पर एक युवक से उसकी स्कूटी और मोबाइल लूट लिया था। पुलिस ने आरोपी नुमान से लूटी गई एक्सेस स्कूटी और आरोपी नईम से घटना में प्रयुक्त बर्गमैन गाड़ी बरामद की है। साथ ही, घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू भी जब्त किया गया है। इसके साथ ही चार आरोपियों में से दो आरोपियों का पुराना हिस्ट्री शीट रिकॉर्ड भोपाल के विभिन्न स्थानों में रहा है।
यह पूरा मामला
20 नवंबर की रात करीब 3 बजे, फरियादी मोहम्मद फैजान अपने साथी आदिल के साथ एक्सेस स्कूटी से काजी कैम्प लौट रहे थे। नादरा बस स्टैंड से चार आरोपियों ने दो अलग-अलग गाड़ियों पर उनका पीछा करना शुरू किया। भोपाल टॉकीज के पास मेट्रो कार्यस्थल के पास उनकी स्कूटी को रोककर, आरोपियों ने मारपीट की, चाकू का डर दिखाया और फैजान की बिना नंबर की एक्सेस स्कूटी और मोबाइल लूट कर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। इसके साथ ही शाहजहाँनाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी मदद से चार आरोपियों की पहचान की। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया।
दबोच गए आरोपी
- हैदर उर रहमान (22 वर्ष, कोतवाली) – जो पहले से ही केंद्रीय जेल भोपाल में है।
- मुईन खान (20 वर्ष, गौतम नगर)
- नुमान अली (व्यस्क, मंगलवारा)
- अरमान उर्फ अररु (19 वर्ष, सीहोर)
मुईन और हैदर पुराने हिस्ट्रीशीटर
गिरफ्तार आरोपियों मुईन खान और हैदर उर रहमान के खिलाफ भोपाल के विभिन्न थानों में गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी जैसे चार-चार आपराधिक प्रकरण पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपियों की मदद करने वाला एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।




