नशे की गोलियां बेचने वाले एक तस्कर को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है। उसके कब्जे से अल्प्राजोलम की 230 गोलियां बरामद की गई है। आरोपी के निशाने पर शहर के युवा थे। आरोपी ने हरदा के जिस दवा व्यापारी से नशे की गोलियां खरीदी थी उसे पकड़ने के लिए पुलिस दल रवाना हुआ है।
एसपी मनोज कुमार राय के अनुसार क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है। रामेश्वर चौकी प्रभारी सुभाष नावड़े और उनकी टीम ने एक आरोपी को 230 नशे की गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। नावड़े को मुखबिर से खबर मिली थी कि मूंदी रोड स्थित निर्माणाधीन तुलजा भवानी कॉलोनी में एक सप्लायर नशे की गोलियों की डिलीवरी देने पहुंचा है।
इस पर नावड़े ने एएसआई प्रदीप खरे, प्रधान आरक्षक दिनेश रावत व आरक्षक पंकज साहू के साथ आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी। पुलिसकर्मियों ने कॉलोनी की घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अब्दुल वाजिद पिता जावेद कुरैशी (37) निवासी मासूम शाह बाबा की दरगाह के पास (मोघटरोड थाने के पीछे) बताया।