देहात आईजी और डीआईजी ने विद्यार्थियों से नशे से दूरी है जरूरी अभियान के अंतर्गत किया संवाद
मध्य प्रदेश में डीजीपी कैलाश मकवाना द्वारा चलाए जा रहा है अभियान का अंतिम चरण में देहात पुलिस ने भी जागरूक कार्यक्रम में तेज कर दिया है | इसी क्रम में सोमवार को एसपी देहात प्रमोद कुमार सिन्हा ने एनआरआई कॉलेज स्थित 800 विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई | इसके साथ ही आईजी देहात अभय सिंह और डीआईजी ओम प्रकाश त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को नशे से होने वाले हानिकारक नुकसान और पारिवारिक नुकसान के बारे में बताया आईजी सिंह ने कहा हम सबको मिलकर नशा मुक्त भारत करना है | वहीं कार्यक्रम में डीआईजी ओम प्रकाश त्रिपाठी बोले यह कार्यक्रम केवल जागरूकता तक सीमित नहीं था बल्कि विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक दिशा में एक सशक्त कदम भी सिद्ध हुआ है | इस मौके पर एसपी देहात नीरज चौरसिया एसडीओपी बिलखिरिया मंजू चौहान समेत देहात पुलिस का स्टाफ मौजूद रहा |
यह हुआ कार्यक्रम में…
नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक रंगोली एवं नित्य नाटक प्रतियोगिता विजेताओं को अतिथियों ने सम्मानित किया | इसके साथ ही कार्यक्रम के अंत में हस्ताक्षर अभियान भी आयोजित किया गया जिसमें देहात पुलिस के अधिकारियों ने नशा मुक्त भारत के संकल्प पर हस्ताक्षर किए |
