हत्या-हमले का बदला लेने के लिए चाकू मारा
इंदौर के परदेशीपुरा में एक बार फिर गैंगवार सामने आई है। यहां बदमाशों ने मिलकर दोस्त की हत्या करने वाले अल्फेज पर चाकुओं से हमला कर दिया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हमले में युवक का चाचा भी घायल हुआ है। सूत्रों का दावा है कि इस घटना के बाद क्षेत्र में गैंगवार की आशंका बढ़ गई है।
परदेशीपुरा पुलिस के मुताबिक घटना नंदा नगर की है। यहां रविवार रात में खजराना से मीट शाॅप बंद कर घर आ रहे गब्बर कुरैशी और अल्फेज पर अमन बुंदेला निवासी लाल गली और उसके साथियों ने चाकुओं व बेसबॉल के डंडे से हमला कर दिया।
गब्बर ने बताया कि आरोपी उनकी मोपेड के सामने आ गए। अचानक रास्ता रोका ओर ताबड़तोड़ चाकू के वार करने लगे। नजदीक ही बीजेपी नेता नीरज शर्मा का घर था। उन्होंने बचने के लिए शर्मा के घर की ओर दौड़ लगा दी। इससे पहले बदमाश अल्फेज पर दो और गब्बर पर एक चाकू से वार कर चुके थे। गब्बर ने कहा कि अमन ने हमारे पास रखे 28 हजार रुपए भी ले लिए।
ट्रांसपोर्टर की हत्या कर चुका है अल्फेज
अल्फेज जूनी इंदौर इलाके में पिछले साल खाचरौद ट्रांसपोर्ट के संचालक सचिन शर्मा हत्याकांड में शामिल था। इस हत्याकांड में अल्फेज सहित पांच आरोपी थे। इसके बाद उसे जेल हो गई थी। जेल से छूटने के बाद अल्फेज ने परदेशीपुरा में दोस्तों के साथ एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया था। यह युवक अमन और सचिन का दोस्त था। पुलिस का कहना है कि दोनों गैंग के बीच सचिन शर्मा की हत्या के बाद से ही दुश्मनी चली आ रही है।
थाने का हो चुका है घेराव
पुलिस का कहना है कि अल्फेज ने जब हमला किया था वह चुनाव का वक्त था। इसके बाद बजरंग दल ने परदेशी पुरा थाने पर प्रदर्शन किया था। इसमें टीआई पकंज द्विवेदी को हटाने की मांग की गई थी। अफसरों ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया था।