दुर्ग से सोना चोरी कर रतलाम में बेचा
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में सोना चोरी के मामले में दुर्ग क्राइम ब्रांच की एक टीम रतलाम आई। टीम को रतलाम के सराफा व्यापारियों का सोना लेकर फरार हुए जीवन सोनी की तलाश है। दुर्ग समेत आसपास के क्षेत्रों में सोना चोरी के बाद चोरों ने चोरी का माल रतलाम में जीवन सोनी को बेचा था। जब दुर्ग पुलिस उसकी तलाश के लिए माणक चौक थाना पहुंची तो उन्हें पता चला कि जीवन सोनी पहले से रतलाम के सराफा व्यापारियों का सोना लेकर फरार है।
माणकचौक थाना प्रभारी सुरेश गडरिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग से क्राइम ब्रांच की टीम एक चोर की निशानदेही पर रतलाम आई है। दो चोरों ने मिलकर दुर्ग में 27 जुलाई को सोना चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोर घूम-घूमकर तालों के चाबी बनाने वाले हैं। चाबी बनाने के बहाने घरों से सोना-चांदी के आभूषण चुराते हैं। दुर्ग पुलिस को चोरों ने चोरी का माल (सोना-चांदी) रतलाम में जीवन सोनी को बेचने की बात बताई, इसलिए दो चोरों को लेकर पुलिस जीवन सोनी की तलाश में रतलाम आई है।
जावरा में रह रहा था एक आरोपी
माणकचौक थाना प्रभारी के अनुसार, एक चोर इंदौर का रहने वाला है, जो पिछले कुछ दिनों से रतलाम जिले के जावरा में रह रहा था। जो चाबी बनाने का काम करता है। दुर्ग पुलिस गुरुवार शाम दो चोरों को लेकर जावरा न्यायालय भी पहुंची।
2 माह से फरार है जीवन सोनी
ग्राहकों को आभूषण दिखाने के नाम सराफा व्यापारी जीवन सोनी रतलाम के 7 बड़े सराफा व्यापारियों का करीब 3 करोड़ रुपए का सोना लेकर दो माह से अधिक समय से फरार है। रतलाम सराफा एसोसिएशन व पुलिस ने भी उसकी तलाश के लिए इनाम घोषित कर रखा है, लेकिन आज तक वह नहीं मिला।
एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस टीम सोना चोरी के मामले में पकड़ाए आरोपी को लेकर रतलाम में जीवन सोनी की तलाश में आई थी। चोर रतलाम में जीवन सोनी को चोरी का माल बेचते थे। दुर्ग पुलिस के साथ हम भी जीवन सोनी की तलाश कर रहे हैं।