भोपाल के कोलार इलाके में आवारा कुत्ते एक नवजात के शव के हाथ और पैर खा गए। घटना का खुलासा तब हुआ जब एक हॉस्टल के गार्ड ने बच्चे के अंग को कुत्ते के मुंह में दबे हुए देखा। तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना किया गया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है, पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है, जिससे कि नवजात को फेंकने वाले की पहचान की जा सके। पूरी घटना बुधवार की शाम की है।
मुंह से बॉडी छुड़ाकर पुलिस को किया सूचित
एसआई जितेंद्र केवट ने बताया कि पुष्पराज पटेल (45) निवासी बंजारी जेके अस्पताल के हॉस्टल के सुपरवाइजर के पद पर हैं। उनको बुधवार दोपहर करीब एक बजे सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि सड़क पर टहलते समय अचानक उनकी नजर एक आवारा कुत्ते पर पड़ी। वह अपने मुंह में कुछ लेकर भाग रहा था।
करीब से देखने पर पता चला कि यह एक नवजात शिशु का शव था। वह उसे नोच रहा था। गार्ड ने कुत्ते को खदेड़कर शव को उसके मुंह से छुड़ाया और तुरंत पुलिस को सूचित किया।
एक हाथ और एक पाव खा गया कुत्ता जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चरी भेज दिया। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका कि शव कहां से आया और इसे किसने सड़क पर फेंका है।
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कुत्ता शव को कहां से लाया और इसे किसने वहां छोड़ा।
एसआई जितेंद्र केवट ने कहा-
शव की स्थिति को देखकर लगता है कि यह कुछ घंटों पहले ही फेंका गया था। क्योंकि उसके नली भी लगी हुई थी। उसके शरीर पर एक हाथ और पैर नहीं था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।