पुलिस अधीक्षक भोपाल (देहात) श्री प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों में अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना को निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम में अति.पुलिस अधीक्षक डॉ नीरज चौरसिया व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री प्रिया सिंधी के मार्गदर्शन में थाना सूखीसेवनिया द्धारा शिव मंदिर व फाँर्महाउस पर चोरी की वारदात में सटीक विवेचना व साक्ष्यो का संकल्न कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर चोरी गये मशरूका को जप्त कर सफलता प्राप्त की गई है ।
घटना का विवरण
दिनांक- 18.05.25 को फरियादी पुरूषोत्तम सिंह पिता श्री बी.पी. सिंह उम्र 59 साल निवासी म.न. 40 लक्ष्मी नगर रायसेन रोड पिपलानी भोपाल कि रिपोर्ट पर दिनांक 16-17.05.25 की दरमियानी रात में फार्महाउस के मैने गेट एवं अन्दर कमरे का ताला टूटे पडे है और गेट खुले हुए है जो कोई अज्ञात चोर द्वारा एक डिजिटल साऊन्ड बोक्स बडा एवं दो डिजिटल साउन्ड बोक्स छोटे एवं एक इन्वेटर मशीन,इन्वेटर की दो बैटरी, रूम हीटर,टिल्लू पम्प, मकान के उपर लगे तीन एलईडी लाईट चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अप.क्र. 98/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एंव उक्त दिनांक को ही फरियादी ऋषि मीना पिता द्वारका मीना उम्र 40 साल निवासी ग्राम इमलिया थाना सूखीसेवनिया भोपाल कि रिपोर्ट पर दिनांक 17-18.05.2025 की दरमियानी रात भोलेनाथ मंदिर से पीतल का बडा घंटा, पीतल का चौंगा, ताबे का लोटा, पीतल का दीप मलसिया, पीतल की पांच बत्ती वाला दीप, ढोलक, टेबल पंखा ,लाउडस्पिकर के 4 एम्पलिफायर एवं दान पेटी का ताला टूटा होकर उसमे चडावा के रूपये पैसे नहीं थे जो कुल मशरूका 40 हजार रूपये का था जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अप.क्र. 99/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस कार्यवाहीः-
घटना की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा दिए गए दिशा निर्देश के पालन में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री रामबाबू चौधरी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर आरोपीयों की धर पकड हेतु टीम को लगाया गया ।
पुलिस टीम द्वारा आरोपीगण की तलाश करने के दौरान बायपास चौराहा सूखी सेवनिया में मुखबिर की सूचना मिली की दो लडके ग्राम कल्याणपुर जोड पर फाँर्महाउस व भोलेनाथ मंदिर से चोरी गये सामान को बेचने की फिराक में घुम रहे है जिन्हे तत्काल टीम द्धारा घेरा बंदी कर ग्राम कल्याणपुर जोड पर पकडा जिनसे नाम पता पूछा जो अपना नाम (1) विशाल चौहान उर्फ चाटी पिता चमन सिंह उम्र 25 साल निवासी झुग्गी शुक्ला क्रेशर बस्ती थाना अयोध्या नगर जिला भोपाल एवं (2) राहुल आदिवासी पिता शंकर आदिवासी उम्र 19 साल निवासी झुग्गी शुक्ला क्रेशर बस्ती थाना अयोध्या नगर जिला भोपाल का होना बताया जिनसे पृथक पृथक हिकमतअमली से पूछताछ किया जो बताया कि दिनांक 16-17/05/25 की रात्रि में हम दोनों व दीपक उर्फ मोटा ने ग्राम घाटखेडी स्थित एक फार्महाउस से बाउन्रीउक गेट का ताला ताडकर अन्दर बने कमरे का ताला तोडकर उसमे से डिजिटल साउन्ड बोक्स बडा एव दो डिजिटल साउन्ड बोक्स छोटे , एक इन्वेटर मशीन, इन्वेटर की एक बैटरी, रूम हीटर,टिल्लू पम्प, मकान के उपर लगे तीन एलईडी लाईट चोरी करना बताया जिसका कुल मशरूका 1 लाख 25 हजार रूपये है एवं दिनांक 17-18/05/25 की दरमियानी रात एस आर कालेज के सामने भगवान भोलेनाथ जी के मंदिर ग्राम इमलिया से रात में हम दोनों एवं दीपक चौधरी उर्फ मौटा के साथ मिलकर दीपक मौटा की स्पलेन्डर मोटर सायकल क्र MP04-ZW-9647 से हम तीनो ने रात में मंदिर में घुस कर सामने का पट का ताला तोडकर मंदिर के सामने लगा पीतल का घंटा तोड कर मंदिर के अंदर घुस कर मंदिर में से एक टेबल पंखा, ताबे का लोटा, पीतल का दीप मलसिया, एक पीतल का चौंगा, पीतल की पांच बत्ती वाला दीप,ढोलक, लाउडस्पिकर के 4 एम्पलिफायर एवं दान पेटी को खोलकर उसमे रखे नगदी रूपये कुल मशरूका 40 हजार रूपये का चोरी किये थे ।
जप्त मशरुकाः— आरोपी विशाल चौहान एवं आरोपी राहुल आदिवासी से इन्वेटर की एक बैटरी, रूम हीटर,टिल्लू पम्प, डिजिटल साउन्ड बोक्स छोटे एवं टेबल फेन और लाउडस्पीकर , एक टेबल पंखा, ताबे का लोटा, पीतल का दीप मलसिया, एक पीतल का चौंगा, पीतल की पांच बत्ती वाला दीप,ढोलक, लाउडस्पिकर के 4 एम्पलिफायर जप्त किया जिसका कुल मशरुका लगभग 1 लाख 65 हजार रुपये है ।
गिरफ्तार आरोपीः-
(1) विशाल चौहान उर्फ चाटी पिता चमन सिंह उम्र 25 साल निवासी झुग्गी शुक्ला क्रेशर बस्ती थाना अयोध्या नगर जिला भोपाल
आपराधिक रिकाँर्ड
क्र. जिला थाना अपराध क्र. धारा
1 भोपाल हनुमानगंज 23/21 379 भादवि
2 भोपाल हनुमानगंज 10/21 379 भादवि
3 भोपाल अयोध्या नगर 337/18 461 भादवि
4 भोपाल अयोध्या नगर 445/20 34(2) आबकारी एक्ट
5 भोपाल अयोध्या नगर 579/20 379 भादवि
6 भोपाल अयोध्या नगर 98/21 25 आर्म्स एक्ट
7 भोपाल अयोध्या नगर 311/21 379 भादवि
8 भोपाल अयोध्या नगर 315/21 457,380 भादवि
9 भोपाल अयोध्या नगर 316/21 457,380 भादवि
10 भोपाल अयोध्या नगर 20/22 411,379 भादवि
11 भोपाल अयोध्या नगर 21/22 411,379 भादवि
12 भोपाल अयोध्या नगर 452/22 457,380 भादवि
13 भोपाल सूखीसेवनिया 98/25 331(4), 305(ए) बीएनएस
14 भोपाल सूखीसेवनिया 99/25 331(4), 305(ए) बीएनएस
(2) राहुल आदिवासी पिता शंकर आदिवासी उम्र 19 साल निवासी झुग्गी शुक्ला क्रेशर बस्ती थाना अयोध्या नगर जिला भोपाल
आपराधिक रिकाँर्ड
01 भोपाल सूखीसेवनिया 98/25 331(4), 305(ए) बीएनएस
02 भोपाल सूखीसेवनिया 99/25 331(4), 305(ए) बीएनएस
फरार आरोपी- दीपक चौधरी उर्फ मोटा
धर पकड में शामिल पुलिस टीम- निरीक्षक रामबाबू चौधरी , उनि.सी.एल.यादव , प्रआर.2788 संजय शर्मा, प्रआर.2880 प्रदीप किरार ,प्रआर.2900 संगमलाल शुक्ला, प्रआर.1464 जीवन यादव, आर.536 देवेन्द्र परमार ,आर.88 कमल राजपूत, आर.3016 रवि सिंह, आर.1479 सुमित शाक्य, आर.2844 जयनारायण शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।