रमजान के पवित्र महीने में जहां लोग इबादत और ईद की तैयारियों में जुटे हैं, वहीं टीम कौमी खिदमतगार, भोपाल जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आई है। हाजी मोहम्मद इमरान के नेतृत्व में यह टीम न सिर्फ गरीबों को राशन और रोज़गार से जोड़ने का काम कर रही है, बल्कि ईद के त्योहार पर जरूरतमंद बच्चों और महिलाओं को नए कपड़े, जूते-चप्पल और अन्य आवश्यक सामान वितरित करने की तैयारी में भी जुट गई है।

ईद की खुशियों में जरूरतमंदों को भी किया जाएगा शामिल
टीम कौमी खिदमतगार हर साल की तरह इस बार भी कोशिश कर रही है कि ज्यादा से ज्यादा गरीब और बे-सहारा बच्चों, विधवाओं और जरूरतमंद परिवारों को ईद की खुशियों में शामिल किया जाए। हाजी इमरान का कहना है कि रमजान सिर्फ इबादत का महीना ही नहीं, बल्कि दूसरों की मदद करने और नेकी कमाने का भी समय है। इस दौरान की गई हर नेकी का सवाब 70 गुना बढ़ जाता है, इसलिए टीम पूरी निष्ठा से गरीबों की सेवा में लगी है।
रोज़गार से जोड़ने की पहल भी जारी
टीम रमजान की शुरुआत से ही जरूरतमंदों को राशन किट बांटने और बेरोजगारों को स्वरोज़गार से जोड़ने के प्रयास कर रही है। इस पहल के तहत कई पुरुषों और महिलाओं को छोटे स्तर पर काम दिलवाकर आत्मनिर्भर बनाया गया है, ताकि वे अपनी आजीविका चला सकें।