थाना ऐशबाग पुलिस द्वारा एम.पी नगर के निगरानी शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर आधा दर्जन चोरी व नकबजनी का किया खुलासा
लगभग 2.5 लाख का मशरुका किया बरामद
घटना का विवरण –दिनांक 15.01.2023 को जावा शोरुम प्रभात चौराहा के संचालक सौरभ भदौरिया पिता निरपत सिंह भदौरिया व रोयल इनफिल्ड शोरुम प्रभात चौराहा के कर्मचारी नितेश सिंह पिता विरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी द्वारा शोरुम का शटर का ताला तोड कर चोरी करने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक-16/23, व 17/23 धारा 457,380 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में दौराने विवेचना चोरी गये सामान की बरामदगी एवं अज्ञात चोर की तलाश पतारसी हेतु टीम गठित की गई थी टीम द्वारा दिनांक 19.01.2023 को मुखबीर द्वारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध व्यक्ति टेबलेट एवं मोबाइल फोन आधे अधूरे दामो में बेचने की फिराक में खड़ा है जिसे पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछने पर जिसने अपना नाम मुकेश ठाकुर पिता लल्लू सिंह ठाकुर उम्र 40 साल निवासी ग्राम धंतोली थाना हरदोई जिला जालौन उ.प्र. हाल पता-म.न.38 शर्मा जी का मकान बैंक कालोनी जिंसी जहाँगीराबाद भोपाल बताया जिसकी निशादेही पर उसके द्वारा चोरी किये गये रायल इनफील्ड व जावा शोरुम प्रभात चौराहा से 2 नग एप्पल के टेबलेट, 3 नग मोबाइल फोन, रायल एनफील्ड कंपनी के जैकिटे व कपड़े, एक म्यूजिक सिस्टम , एक बाइनाक्यूलर तथा थाना तलैया से एक चोरी गई होण्डा एक्टिवा, व थाना एम पी नगर के वरेण्यम हीरो शोरुम से कुछ नगदी अलग अलग स्थानो से बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपी थाना एम पी नगर का निगरानीशुदा बदमाश हैं जिसके विरुद्ध भोपाल के विभिन्न थानो में 50 से अधिक चोरी, नकबजनी के अपराध पंजीबद्ध हैं ।
आरोपी विवरण
1-मुकेश ठाकुर पिता लल्लू सिंह ठाकुर उम्र 42 साल निवासी ग्राम धंतोली थाना हरदोई जिला जालौन उ.प्र. हाल पता-म.न.38 शर्मा जी का मकान बैंक कालोनी जिंसी जहाँगीराबाद भोपाल
भूमिका- थाना प्रभारी चतुर्भुज राठौर थाना ऐशबाग, ,उनि.अभिमन्यु सिंह,उनि.ओ.पी रघुवंशी ,सउनि.योगंद्र सिंह,प्रआर. 2587 राघवेंद्र मिश्रा,प्रआर.38 लोकेंद्र सोलंकी, प्रआर 2790 राजीव रघुवंशी,प्रआर.2897 संतोष मदरे,आर.251 राधेश्याम कंझोरे , आर 3561 सुनील राजपूत की मुख्य भूमिका रही ।