आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

अवधपुरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अपहरण कर लूट करने वाली गैंग का खुलासा

 अवधपुरी थाना क्षेत्र में दिनांक 26.01.2024 को हुई थी अपहरण कर लूट की घटना ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 अपहरण और लूट में शामिल चारो आऱोपी एंव घटना में प्रयुक्त कार तथा हथियार जप्त ।

 आरोपीगणो के द्वारा लूट में रेल विभाग के अधिकारी के यहाँ अटैच गाडी का किया गया था उपयोग ।

 बंदूक व चाकू की नोक पर अपहरण और लूट की घटना को दिया था अंजाम ।

 अपहरण के दौरान आरोपीगणो नें फरियादी से पैसा ऑनलाईन महादेव एप्प और 91 क्लब में कराया था ट्रान्सफर l

 लूटी गयी राशि राजस्थान के खातो में हुई थी ट्रान्सफर ।

अवधपुरी थाना पुलिस को अपहरण और लूट करने वाली गैंग का खुलासा करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है| – जानकारी के मुताबिक दिनांक 28.01.2024 को अर्थव शर्मा निवासी जगदम्बा आर्केड अवधपुरी नें रिपोर्ट किया कि दिनांक 26.01.2024 को रात्रि लगभग 09.00 बजे के आस पास दंगल जिम के सामने सफेद कलर की इनोवा कार मेरे बगल में आकर रुकी और उसमें ड्रायवर के बगल में बैठे व्यक्ति ने गन और पीछे बैठे व्यक्ति ने मेरे ऊपर चाकू अडा दिया औऱ मुझे गाडी मैं खीच लिया फिर रत्नागिरी पेट्रोल पंप की तरफ जाने लगे और मेरी ऑखो में पट्टी बांध दी और कहा चुपचाप बैठे रहना नही तो जान से खत्म कर देगें । फिर उन्होने मेरा मोबाईल छीन लिया और मेरे साथ मारपीट की । उन्होने मेरा फोन पे खुलवाया और मेरा बैलेंस चैक किया । जिसमें सिर्फ 1800 रुपये बेलेंस था सबसे पहले उन्होने मेरे 1800 रुपये उनके खाते में ट्रान्सफर किये और मुझे धमकाकर बोले 01 लाख रुपये चाहिये किसी को भी फोन लगाकर अपने मोबाईल में जमा करा नही तो तेरी किडनी निकाल कर उसे बेच कर पैसे ले लेगें । फिर उन्होने मेरे दोस्तो से रुपये अऱैंज करने के लिये कहा मैने उनके डर से उनके कहने पर अपने रिस्तेदारो व दोस्तो को फोन लगाया और उनसे प्रथक – प्रथक करीब 73000 रुपये अपने खाते में तथा उन लडको के बताये बार कोड पर ट्रान्सफर कराये उसके बाद रात्रि करीब 03.00 बजे के आस पास खजूरी गांव के पास पीरिया चौराहा पर रोड के किनारे मुझे छोड गये । फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना अवधपुरी भोपाल में अपराध क्रमांक 32/2024 धारा 364 ए,392,323,506 भादवि का पंजीबध्द किया गया ।

      

         उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त श्रीमती श्रद्धा तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री महावीर सिंह मुजाल्दे एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री दीपक नायक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अवधपुरी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया जिसमें प्रथक-प्रथक टीमो के द्वारा तकनीकी साक्ष्यों की मदद से अपहरण के साथ लूट करने वाले आरोपीयों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया गया है । 

कार्यवाही- प्रकरण में आरोपीयो की तलाश तथा पतारसी हेतु गठित टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्यो की मदद से स्पष्ट हुआ कि घटना के समय एक सफेद रंग की मारुती सुजकी अर्टिका टूर गाडी देखी गई थी जिसमें संभावित गाडीयों की तस्दीक पर एक गाडी का घटना स्थल पर होना पाया । ड्रायवर के बारे में जानकारी मिली कि उसका नाम सुभाष है और वह घटना दिनांक के अगले दिन से कहीं काम छोडकर चला गया है जिसके बारे में पता करने पर ज्ञात हुआ कि वह उज्जैन महाकाल के दर्शन करने गया हुआ है।

उज्जैन से लौटकर आते ही आरोपी की तलाश में लगी हुई टीमो के द्वारा उसे घेरा बन्दी कर सुभाष कालोनी सी सेक्टर गोविन्दपुरा इण्डट्रीयल एरिया में पकडा जिससे हिदमतअमली से पूछताछ की तो सुभाष के द्वारा दिनांक 26.01.2024 को हुई घटना में उसके अतिरिक्त तीन दोस्त शुभम , सचिन , हनी के साथ अपहरण कर लूट करने की घटना को स्वीकारा तथा बताया कि घटना में प्रयुक्त वाहन रेल्वे के अधिकारी का है जिसको मैं चलाता हूँ तथा सुभाष के साथ ही उसके अन्य तीन साथीयो को भी सुभाष कालोनी से घेरा बन्दी कर पकडा गया जिनसे प्रथक – प्रथक पूछताछ करने पर आरोपीगणो के द्वारा अपराध करना स्वीकारा तथा फरियादी से लूटी गई राशि को महादेव बुक एप्प एंव 91 क्लब की आईडी में पाइण्ट खरीदने में उपयोग करना बताया बाद आरोपीगणो से प्रथक – प्रथक अपराध में प्रयुक्त वाहन , हथियार तथा मोबाईल आदि जप्त किये गये । विवेचना में आये तथ्यों से स्पष्ट है कि उक्त राशि अलवर राजस्थान के खातो में भेजी गई है इन खातो का अवलोकन करने पर पाया कि इन खातो में इस प्रकार के लाखो रुपये के ट्रान्जेक्शन रोज होते है इन सभी खातो को फ्रीज कराया गया है तथा टीम भेजकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही इन खाता धारको के विरुध्द भी की जायेगी ।

गिरफ्तार आरोपी-

क्र. नाम शिक्षा रोजगार अपराध /धारा

  1. सुभाष पाल पिता दिनेश पाल उम्र 19 साल निवासी भोपाल बी.बी.ए ड्रायवर (1)84/2015 धारा 279,337 भादवि मोमन बरोदिया जिला शाजापुर
  2. राजीव मिश्रा पिता राजेश प्रसाद मिश्रा उम्र 22 साल निवासी भोपाल 12 वी पास मार्केटिंग में नौकरी (1)
    151/2017 धारा 294,323,506,34 भादवि
    (2) 40/2020 धारा 294,323,506,34 भादवि ,
    (3) 337/2022 धारा 294,323,324,506,34 भादवि
    (4)663/2023 धारा 294,323,336 भादवि थाना अशोकागार्डन भोपाल
    (5) अपराध क्रमांक 112/2020 धारा 294,323,324,327,506,34 भादवि
  3. सचिन धाकड पिता रघुवीर सिंह धाक़ड उम्र 21 साल निवासी भोपाल 12 वी फैल तावा फैक्ट्री में लेवर का काम (1)165/2022 धारा 294,323,506,34 भादवि थाना अशोकागार्डन भोपाल
  4. मयूर कोकाटे पिता प्रदीप कोकाटे उम्र 25 साल निवासी भोपाल बी.एस.सी कम्पयूटर द्वितीय वर्ष बेरोजगार (1)168/2019 धारा 34 आबकारी थाना ऐशबाग भोपाल

विशेष भूमिका-
निरी.रोशनलाल भारती थाना प्रभारी थाना अवधपुरी भोपाल , उनि संजय कुमार सिंह , उनि नरसिंह राजपूत , उनि संतोष रघुवंशी थाना अयोध्या नगर , सउनि प्रेम सिंह ठाकुर , सउनि देवेन्द्र सिंह , सउनि अजय सिंह , प्र आऱ 540 आशीष भार्गव , प्र.आऱ. 3166 शेखर त्यागी थाना गोविन्दपुरा , आर0 4279 बृजलाल उईके, आर0 934 अहिवरन, आर0 3633 सतीश गुर्जर, आर 3323 विनय साकरे , म.आऱ. 1422 कामना धावरे , म.आऱ. 294 राखी तोमर , महिला आर0 4393 पूजा सेहरिया थाना अवधपुरी तथा आरक्षक अविनाश थाना पिपलानी , आर0 शुभाष पटेल आऱ. 3419 प्रेमसिंह मीणा , आऱ. मुकेश पटेल थाना बागसेवनिया, आर. आकाश , आर. दीपक ( सायबर जोन 02 कार्यालय ) ।

जन साधारण से भोपाल पुलिस की अपील-

अपने आसपास अधिक से अधिक कैमरे लगाए , यदि आपके बच्चे ऑनलाईन गेम खेलते है तो उन पर विशेष ध्यान दें कि कहीं वह इंस्टेंट लॉन लेकर चक्रव्यूह में तो नही फस रहे है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770