आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

थाना अयोध्यानगर पुलिस ने अपहरण कर लूट करने की घटना का चंद घण्टे में किया पर्दाफाश

●थाना अयोध्यानगर पुलिस ने चंद घण्टो में अपहरण कर लूट करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

●आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10000/- रूपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई थी ।

● आरोपियों से लूटे गए रूपये और डम्फर जप्त ।

● चार आरोपियों द्वारा मिलकर दिया गया था घटना को अंजाम ।

● अपराध मे प्रयुक्त हथियार व वाहन जप्त ।

घटना का विवरण- फरियादी राजेश भोई ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 24/05/24 को रात्री करीबन 01.30 बजे डम्फर क्र. MP04HE-5866 से निजामुद्दीन से भानपुर गिटट्टी भरने जा रहा था तभी सागर स्टेट अयोध्या बाय पास के सामने पहुंचा ही था कि एक एक्टीवा पर सवार दो व्यक्ति व एक मो.सा पर दो अन्य व्यक्ति आये उन चारो ने डम्फर के काँच पर पत्थर मारने लगे तभी एक्टिवा बाला एक लडका मेरे केविन मे घुस आया और बोला कि तेरे पास जो भी रूपये है निकाल के दे तो मैने कहा की मेरे पास पैसे नहीं है तो पत्थर उठा कर मेरे मुह पर मार दिया जिससे मेरे मुह से खून निकलने लगा और मेरा दांत भी तोड दिया उन लोगो ने मेरे रूपये एवं डम्फर मुझसे छीन लिया और मुझे एक आटो में डाल लिया फिर दो लोग और आटो चालक मुझे कोलुआ प्रभात पेट्रोल पम्प जिंसी नादरा होते हुये करोंद की तरफ ले गये और चलते आटो मे मेरे साथ मारपीट की और दो तीन घटे मार पीट करते हुये आटो मे घुमाने के बाद मुझे करोंद पर फेक दिया था तथा मेरा मोबाईल भी इन लोगो ने छीन लिया थाl
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं अति. पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा लुटेरों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था।

उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्रीमति श्रद्धा तिवारी एवं अति.पुलिस उपायुक्त जोन- 02 नगरीय पुलिस भोपाल श्री महावीर सिंह मुजाल्दे के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त एम.पी.नगर संभाग श्री अक्षय चौधरी के मार्गदर्शन मे इँचार्ज थाना प्रभारी उनि. सुदील देशमुख के नेतृत्व में अपहरण कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।

पुलिस कार्यवाहीः- प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में उनि. सुदील देशमुख के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिनके द्वारा तकनीकी साक्ष्यों की मदद से तथा मुखविर की सूचना पर अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर प्रकरण के चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है व अपराध मे प्रयुक्त एक्टिवा गाडी एवं होण्डा साईन मोटरसाईकिल तथा लूटी गई सम्पत्ति में डम्फर व नगदी रूपये जप्त किया गया है ।

बरामद माल का विवरण – डम्फर एमपी 04 एचई 5866 (कीमत करीबन- 30 लाख रूपये ) , एक रेडमी कंपनी का मोबाइल कीमत 15000 रूपये , 9800 रूपये नगदी , एवं अपराध मे प्रयुक्त एक एक्टिवा एमपी 04 जेड डी 4153 , मो.सा. होण्डा साईन एमपी 04 जेड पी 8949 ,

गिरफ्तार आरोपी-

क्र.- नाम आरोपी शिक्षा कार्य आपराधिक रिकार्ड

1 करन राठौर पिता सीताराम राठौर उम्र 20 साल निवासी सी 61 कृष्णा नगर अवधपुरी भोपाल 12 वी पास ड्राईवरी का काम अप.क्र.- 608/21 धारा 294,323,365,384, 386,120 बी भादवि व 25 आर्म्स एक्ट
(थाना हनुमानगंज )

2 समीर सलामात खान पिता स्व.श्री गुलाम अहमद उम्र 31 साल निवासी म.न. 223 आचार्य नरेन्द्र देव 10 वी पास एसी सूधारने का कार्य

3 शाहिद खान पिता आविद खान उम्र 24 साल निवासी म.न. झुग्गी नं. 378 रूपनगर थाना अशोकागार्डन 10 वी पास एसी सूधारने का कार्य

4 फरार आरोपी – शाकिव खान पिता स्व. श्री गुलाम अहमद निवासी आचार्य नरेन्द्र देव नगर थाना ऐशबाग भोपाल फरार

सराहनीय भूमिका– इंचार्ज थाना प्रभारी उनि. सुदील देशमुख सउनि. सचिन बेडरे प्रआर. 2928 धर्मेन्द्र गुर्जर , प्रआर. 2670 जगदीश तिवारी , प्रआर. 860 मनीष मिश्रा , आर. सतीश यादव , आर. 3554 दिनेश चंदेल , आर. 684 राघवेन्द्र पटेल , की सराहनीय भूमिका रही ।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770