थाना छोलामन्दिर पुलिस को मिली वाहन चोरी में सफलता
चोरी हुई 2 मोटरसाइकिल जप्त 45000 हजार का मशुरुका जप्त
घटना का विवरण:-
दिनाँक 28/10/22 को समय शाम 07:00बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा काली मंदिर सामने से गाड़ी को चोरी करके ले गया था जिसकी रिपोर्ट दिनांक 23/11/22 को फरियादी संदीप कुमार मिश्रा पिता चंद्रिका प्रसाद मिश्रा उम्र 24 साल निवासी मकान नंबर एमजी 45 एवं सेक्टर अयोध्या नगर भोपाल
कार्यवाही का विवरण-
दौराने विवेचना फरियादी द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर घटनास्थल के पास लोगो को हुलिया बता कर व घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो मे फुटेज चैक कर आरोपियो की तलाश की गई जो मुखबिरो की सूचना एवं तकनीकी संसाधनो की मदद से मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल HF डीलक्स लाल रंग की बेचने के फिराक मालवा चिकन शॉप के पास 80 फीट रोड पर घूम रहा है मोके पर व्यक्ति को हिकमत अमली से घेरावंदी से पकड़ा जिससे नाम पता पूछा जो अपना नाम महेश यादव पिता स्व दुलीचंद यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम बरेली मकान नंबर 10 थाना अयोध्या नगर भोपाल
बताया तथा अपने कब्जे में रखी हल्के लाल रंग की हीरो होंडा सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 04 एमपी 2609 के कागजात रजिस्ट्रेशन आदि के बारे में पूछताछ किया जो नहीं बताया उक्त मोटरसाइकिल थाना के अपराध क्रमांक 569/22 धारा 379 भादवि का मशरूका होने से आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस सहायता केंद्र भानपुर लाये जहाँ मेमो में बताया मेने 1 माह पहले काली मंदिर के पास खेजडा से मोटरसाइकिल चोरी की और 21/11/22 को 80 फिट रोड एमआरएफ शोरूम के पास है से चोरी की जो मेंने दाम खेड़ा तालाब के किनारे झाड़ियों में छिपाकर रखी है जिसे तस्दीक करने से अप क्र0- 566/22धारा 379 भादवि का मशुरुका होने से हिरासत में लेकर जप्त किया
बरामद मशरूका
1- अपक्र0- 566/22धारा 379 भादवि की मो0सा0 होंडा लिवो काले रंग जिसका रजि0 न0-MP04QF7208
2- अप क्र0- 569/22धारा 379 भादवि की मो0 सा0 हीरो होंडा सीडी डीलक्स जिसका नबर MP04MP2609
( 45000 हजार रुपये )
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:-
1- महेश यादव पिता स्व दुलीचंद यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम बरेली मकान नंबर 10 थाना अयोध्या नगर भोपाल।
सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी निरी0- महेंद्र सिंह चौहान,
प्र आर0- शत्रुघ्न भदौरिया
प्रआर0- शिवेंद्र सिंह ,आर0-जितेंद्र सिकरवार आर0-भरत शर्मा
प्र आर0-अभिषेक प्रताप सिंह(जोन-4 कार्यालय)महत्वपूर्ण भूमिका रही।