E paperअपराधआपका एम.पीटॉप-न्यूज़

थाना हबीबगंज पुलिस ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र मे महंगे चार पहिया वाहन को जलाकर खाक कर दहशत फैलाने वाले शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

*घटना का विवरण:-* दिनांक 04/04/2022 को फरियादी डाँ0 संजीव गुलाटी नि0 ई-7/463 अरेरा कालोनी भोपाल ने थाना उपस्थित आकर सूचना दिया कि उन्होने अपनी कार टाटा हैरियर क्रमांक MP04CZ7331 को रात्रि अपने घर के सामने खडी किया था जिसमे रात करीबन 02.14 बजे आग लगने से गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। सूचना पर आगजनी रिपोर्ट दर्ज की गई व आगजनी की जांच मे सीसीटीवी फुटेज से एक लाल रंग की एक्टिवा स्कूटर सवार व्यक्ति द्वारा उल्लेखित वाहन मे आग लगाया जाना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्रं. 197/22 धारा 435 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। इसी तरह दिनांक 20/04/22 कमल तेनगुरिया नि0 ई-07/40 अरेरा कालोनी भोपाल ने थाना उपस्थित आकर सूचना दिया कि रात्रि मे अपनी मारूति (एसक्रास) कार क्रमाक MP-04-CV-7187 को घर के सामने खड़ी किया था जिसमे रात्रि करीबन 01.46 बजे पीछे के हिस्से मे आग लगने से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। सूचना पर आगजनी रिपोर्ट दर्ज कर घटनास्थल का निरीक्षण करने के दौरान सीसीटीवी फुटेज से एक लाल रंग की एक्टिवा स्कूटर सवार व्यक्ति द्वारा उल्लेखित वाहन मे आग लगाया जाना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्रं. 218/22 धारा 435 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। उक्त दोनो घटनाओ को गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त हबीबगंज श्री वीरेन्द्र मिश्रा के निर्देशन व थाना प्रभारी हबीबगंज के नेतृत्व मे थाना हबीबगंज मे विशेष टीम का गठन किया गया। उक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 04/04/2022 एवं दिनांक 20/04/2022 की घटना के संबध मे थानाक्षेत्र मे लगे निजी, सिटी सर्विलांस व आई.टी.एम.एस के लगभग 250 कैमरो को चैक किया जाने पर लाल रंग की एक्टिवा सवार व्यक्ति द्वारा उक्त घटना घटित करना पाई गई व यह भी जानकारी प्राप्त हुई की उक्त व्यक्ति द्वारा ही दिनांक 20/04/2022 की बी सेक्टर इन्द्रपुरी व भरत नगर पिपलानी मे चारपहिया वाहन मे आगजनी की घटना घटित की गई है। सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी पहलुओ के आधार पर जानकारी प्राप्त हुई कि उल्लेखित घटना लाल रंग की एक्टिवा क्रमांक MP 04 UJ 7323 के चालक द्वारा घटित की गई है। उक्त एक्टिवा क्रमांक MP 04 UJ 7323 के नंबर के आधार पर मुखबिर सूचना से एक्टिवा चालक नीलेश गुप्ता को हिरासत मे लेकर पुछताछ की जाने पर नीलेश गुप्ता द्वारा बताया गया कि उसके पिता राजकमल गुप्ता का कुछ लोगो से विवाद था जिस कारण वह लोग आरोपी को परेशान करते थे। इसी कारण उक्त आरोपी द्वारा जिस वाहन से परेशान करने वाले व्यक्ति आते थे या उनके आगे-पीछे कोई वाहन होता था जिस पर आरोपी को परेशान करने वाले व्यक्ति से संबधित वाहन होने का संदेह होता था, उनसे बातचीत उपरांत दुकान के पास आये वाहन के नंबर देखकर वाहन का पीछा कर वाहन खड़े करने का स्थान देख लेता था एवं परेशान करने वाले व्यक्ति को अपरोक्ष रूप से डराने/सबक सिखाने के लिए मौका पाकर रात्रि मे उनसे संबधित वाहन को अपनी एक्टिवा स्कूटर से जाकर वाहन पर बोतल से पैट्रोल डालकर आग लगाकर मौके से भाग जाता था। इसी तारतम्य मे आरोपी नीलेश गुप्ता द्वारा दिनांक 31/03/22, दिनांक 01/04/22 की रात्रि गैस गोदाम रोड़, अवधपुरी गोविंदपुरा मे कूलर की अलग-अलग दुकान, दिनांक 31/03/22 की रात्रि गुरूद्वारा के पास पिपलानी मे मारूति जेन क्रं. MP04-CQ 6933, दिनांक 04/04/2022 को ई-7 अरेरा काँलोनी मे टाटा हैरियर कार MP04-CZ 7331 , भरत नगर पिपलानी मे मारूति स्विफ्ट कार MP04-CJ 0946, दिनांक 20/04/2022 को ई-7 अरेरा काँलोनी मे मारूति X-Cross कार MP04-CV 7187 व बी सेक्टर इन्द्रपुरी पिपलानी मे महेन्द्रा XUV कार MP04-CB 3927 को आग लगाना बताया जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त घटनाओ के संबध मे थाना गोविंदपुरा मे अप.क्रं. 144/22 धारा 435 भा.द.वि, अप.क्रं. 170/22 धारा 436 भा.द.वि., थाना हबीबगंज मे अप.क्रं. 197/22 धारा 435 भा.द.वि., अप.क्रं. 218/22 धारा 435 भा.द.वि. व थाना पिपलानी मे अप.क्रं. 301/22 धारा 435 भा.द.वि., अप.क्रं. 302/22 धारा 435 भा.द.वि. अप.क्रं. 303/22 धारा 435 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिये गये है। आरोपी नीलेश गुप्ता एक्सीलेंस काँलेज भोपाल से बी.काँम की पढ़ाई किया है। आरोपी आगजनी की घटना के समय रात्रि मे अपने घर पर पत्नि को अपनी निजामउददीन दुकान के चौकीदार को चैक करने के बहाने से अपनी एक्टिवा सहित घर से जाकर आगजनी की घटना घटित करता था। आगजनी की घटना से आरोपी को अपने पिता को परेशान करने वाले व्यक्ति का नुकसान पहुंचाने से मानसिक संतुष्टि होती थी। उक्त आरोपी पुलिस से बचने के लिये घटनास्थल तक आने-जाने मे कैमरे से बचने के लिये शहर के मुख्य चौराहा से बचते हुये गलियो से आना-जाना करता था। आरोपी के विरूद्ध पूर्व मे भी वर्ष 2006 से वर्ष 2013 तक थाना पिपलानी व गोविन्दपुरा मे मारपीट के अपराधिक केस पंजीबद्ध है। नाम/पता गिरफ्तार आरोपी – नीलेश गुप्ता पिता राजकमल गुप्ता उम्र 38 वर्ष नि0 फ्लेट नं. 401, टाँवर-2, सागर लेक व्यू होम्स, अयोध्या नगर भोपाल शहर के हबीबगंज, गोविन्दपुरा व पिपलानी थानाक्षेत्र मे आगजनी से दहशत फैलाने वाले आरोपी नीलेश गुप्ता को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी हबीबगंज भानसिंह प्रजापति, उपनिरी0 अभिमन्यु सिंह, सउनि मनोज यादव, सउनि ओमपाल, प्र0आर0 राघवेन्द्र भास्कर, प्र0आर0 उमेश पटेल, आर0 अमित व्यास की सराहनीय भूमिका रही है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770