आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

वाहन चोर से दो पहिया मो.सा. कीमती 75,000 रूपये की बरामद


भोपाल दिनांक -31-08-2022
वर्तमान परिदृश्य को दृष्टिगत रखते हुए सम्पत्ति संबंधी अपराधो पर नियंत्रण रखने एवं अपहृत मशरूका की शत प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने पुलिस आयुक्त भोपाल श्री मकरन्द देउस्कर, अति. पुलिस आयुक्त भोपाल श्री सचिन अतुलकर एवं पुलिस उपायुक्त श्री रियाज इकबाल के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है प्राप्त निर्देश के पालन मे अति. पुलिस उपायुक्त जोन-3 भोपाल श्री रामसनेही मिश्रा एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री गोपाल सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर थाना हनुमानगंज जिला भोपाल द्वारा मुखबिर तंत्र विकसित किया गया।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now


पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही –  मुखबिर सूचना पर संदेही मो.अनस पिता मो.अनीस उम्र 23 साल निवासी म.नं. 198 फरान मस्जिद के पास कबीटपुरा टीलाजमालपुरा भोपाल को मय कब्जे मे मिली बिना नंबर मो.सा. के पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई पूछताछ पर आरोपी ने रात्रि के समय सूनसान मे आल इन वन सर्विस स्टेशन के पास कबाडखाना से उक्त मो.सा.अपने साथी बंटू उर्फ निजाम के साथ मिलकर चोरी करना बताया आरोपी मोह. अनस के कब्जे मे मिली मो.सा. मो.सा. होण्डा हार्नेट कीमती 75,000 रूपये थाना हनुमानगंज,भोपाल के अप.क्र.608/22 धारा 379 भादवि. का अपहृत मशरूका होने से जप्त कर बरामद किया गया है । मामले मे फरार आरोपी बंटू उर्फ निजाम की तलाश पतारशी के सतत प्रयास जारी है ।
 
घटना वारदात का तरीका –  आरोपी सूनसान रहवासी स्थानो से खुले मे खडे वाहनो की सूक्ष्मता से निगरानी कर वाहन का लाँक तोडकर वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
 
अपराधिक रिकार्ड – आईसीजीएस पर आरोपियो के अपराधिक रिकार्ड की जानकारी प्राप्त की जा रही है
 
भूमिकाः- वरिष्ट अधिकारियो के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर, उनि. राजेन्द्र सोलंकी, प्र.आर.2965 राजेन्द्र बामनिया की सराहनीय भूमिका रही है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770