थाना हनुमानगंज पुलिस द्वारा अपह्त बालको को चंद घण्टो मे किया दस्तयाब
भोपाल शहर में शरीर संबंधी ,सम्पत्ति संबंधी एवं नाबालिक बालक बालिकाओ पर घटित अपराधो पर नियंत्रण रखने के मामलो मे मुखबिर तंत्र विकसित कर शत् प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के तारतम्य में थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया ने टीम गठित कर मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए नाबालिक बालिको को दस्तयाब करने मे सफलता अर्जित की हैं।
घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 29/06/2024 को सूचक
निवासी शासकिय स्कूल के पास सलीम चौक काजी कैम्प थाना हनुमानगंज भोपाल द्वारा सलीम चौक थाना हनुमानगंज भोपाल से दिनांक 27.06.24 को रात्री 10.00 बजे 2 नाबालिक बालक की गुमने की रिपोर्ट पर गुमइन्सान क्रमांक 42/24 व 43/24 कायम किया गया ।
गुमशुदा नाबालिक होने से माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार अपराध क्रमांक 323/24 धारा 363 भादवि व अपराध क्रमांक 324/24 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस कार्यवाहीः– घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियो को घटना से अवगत कराकर वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश प्राप्त कर नाबालिक बालको की तलास हेतु टीम गठित कर घटना स्थल के आसपास नादरा बस स्टेण्ड,रेलवे स्टेशन आदि स्थानो पर नाबालिक बालको की फोटो दिखाकर तलास किया एवं घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये । दौराने तलास पतारसी दिनांक 29.06.24 को नाबालिक बालको को हनुमानगंज पुलिस टीम द्वारा थाना हनुमानगंज क्षेत्रान्तर्गत रेलवे स्टेशन से दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया गया ।
भूमिका – वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नाबालिक बालिका की दस्तयाबी मे थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया,कार्यवाहक उनि अमित भदौरिया ,कार्यवाहक प्रआर 1030 मनीष मिश्रा ,आरक्षक 3546 नवल मीणा , आर.3314 श्रीचंद यादव , आरक्षक 3504 सुमित ओझा की सराहनीय भूमिका रही है ।