आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

थाना हनुमानगंज पुलिस द्वारा शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

चोर से 3 दो पहिया वाहन कीमती 1,50,000/- रूपये का मशरूका किया बरामद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
        भोपाल शहर में वाहन चोरी,सम्पत्ति संबंधी आपराधो पर नियंत्रण रखने तथा अपहृत मामलो मे मुखबिर तंत्र विकसित कर शत् प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया है । 

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन – 03 भोपाल श्री रियाज इकबाल, अति. पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री शालिनी दीक्षित के मार्गदर्शन व सहायक पुलिस आयुक्त हनुमानगंज श्री राकेश सिंह बघेल के निर्देशन मे थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया ने टीम गठित कर मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए वाहन चोर से 3 दो पहिया वाहन बरामद करने में सफलता अर्जित की हैं।

घटना का संक्षिप्त विवरण एवं पुलिस कार्यवाही:- दिनांक 15/04/2024 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति उम्र करीबन 30-35 साल का समांतर रोड पर खडा हुआ है जो एक ग्रे कलर की हीरो मेस्ट्रो स्कूटी लिए है, उसे बेचने के लिए ग्राहक ढूढ रहा है कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर पुलिस टीम गठित कर रवाना कर सूचना स्थल पहुचे जहां मुखबिर द्वारा बताए अनुसार एक व्यक्ति ग्रे कलर की हीरो मेस्ट्रो स्कूटी क्र MP42-MK-3618 लिए मिला । जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसने अपना नाम जितेन्द्र मेवाडा पिता जगदीश मेवाडा उम्र 33 साल निवासी ग्राम फुलेन पोस्ट अकोदिया थाना अकोदिया मण्डी जिला शाजापुर म.प्र.का होना बताया , जिससे मेस्ट्रो स्कूटी क्र.MP42-MK-3618 के संबंध मे कागजात पूछे जाने पर संदेही द्वारा मोटरसायकल के कोई कागजात नही होना बताया ।

जिस पर चोरी की गाडी होने का अंदेशा होने से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उक्त ग्रे कलर की हीरो मेस्ट्रो स्कूटी क्र MP42-MK-3618 करीबन एक डेढ महिने पहले इन्दौर रोड पर ज्योति होटल के सामने उज्जैन से चोरी करना बताया,जिससे अन्य चोरी की गई गाडियों के संबंध मे पूछा तो उसने करीबन 15 दिन पहले संभावना अस्पताल के सामने काजी कैम्प से एक सिल्वर ब्लेक कलर की हीरो स्पलेण्डर मोटरसायकिल क्र MP04-NZ-4057 व करीबन 3-4 दिन पहले एक बिना नम्बर की काले रंग की एक्टिवा जो रेल्वे स्टेशन के पास से चोरी करना बताया ।

आरोपी के कब्जे से 1. एक ग्रे कलर की हीरो मेस्ट्रो स्कूटी क्र MP42-MK-3618 जिसका चेसिस नम्बर MBLJF32AEFGD09486 इंजिन नंबर JF32AAFGD28040, 2. एक बिना नम्बर प्लेट की काले रंग की एक्टिवा स्कूटी जिसका चेसिस नम्बर ME4JF507GHT407360 व इंजन नं.JF50ET5407453, 3.एक सिल्वर ब्लेक कलर की हीरो स्पलेण्डर मोटरसायकिल क्र MP04-NZ-4057 जिसका चेसिस नं.MBLHA10BFFHA24859 इंजन न. HA10ERFHA61825 कुल कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये को चोरी का मशरूका होने से अप क्र 0/24 धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि. मे विधिवत जप्त कर आरोपी जितेन्द्र मेवाडा के विरूद्ध इस्तगासा क्रमांक 06/24 धारा 41(1-4) जाफौ /379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गयाl

   *गिरफ्तार आरोपी का नाम पता व आपराधिक रिकार्ड* - 
  1. जितेन्द्र मेवाडा पिता जगदीश मेवाडा उम्र 33 साल निवासी ग्राम फुलेन पोस्ट अकोदिया थाना अकोदिया मण्डी जिला शाजापुर म.प्र.
    क्र अप क्र धारा थाना
    1 102/24 379 भादवि नानाखेडा जिला उज्जैन
    2 114/24 379 भादवि हनुमानगंज
    3 06/24 41(1-4) जा.फो 379 भादवि हनुमानगंज भूमिका – वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी की गिरफ्तारी एवं मशरूका बरामदगी मे थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया,उनि विवेक शर्मा,आर.3546 नवल मीणा,आर 3603 देवेन्द्र सिहोलिया, आरक्षक 3485 जितेन्द्र राजावत की सराहनीय भूमिका रही है।
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770