फरियादी को व्यापार साझेदारी का झाँसा देकर 58,88,500 रुपये की ठगी करने वाला आरोपी को पुलिस टीम थाना कोहेफिजा ने नई दिल्ली से किया गिरफ्तार
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एंव श्रीमान पुलिस उपायुक्त जोन -03 श्री रियाज इकबाल ,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 03 श्री रामस्नेही मिश्रा के मार्गदर्शन एंव सहायक पुलिस आयुक्त शाहजहाँनाबाद श्री नागेन्द्र पटेरिया के दिशा निर्देशन में थाना कोहेफिजा भोपाल पुलिस टीम द्वारा फरियादी को व्यापार की साझेदारी का झाँसा देकर 58,88,500 रुपये की ठगी करने वाला आरोपी को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। घटनाक्रम – दिनाँक 09.04.2022 को आवेदक रतन सिंह तोमर पिता रामस्वरुप तोमर उम्र 40 साल निवासी म.नं.336 जैन नगर लालघाटी कोहेफिजा भोपाल के लिखित शिकायत आवेदन पत्र की जाँच की गई जाँच के दौरान आवेदक रतन सिंह तोमर से अनावेदक दीप्ति सिंह द्वारा अन्य खाताधारकों का नंबर देकर व्यापार की साझेदारी के लिए मय ब्याज के देने के लिए 58,88,500 रुपये आनलाईन ट्रांसफर करवाये थे न ही आज तक रुपये वापिस किये गये एंव पैसे मांगने पर सेक्स रैकेट में फसाने की धमकी देने पर अनावेदक द्वारा आवेदक के साथ आनलाईन षडयंत्रपूर्वक धोखाधडी कर धमकी दी। जिस पर आरोपी दीप्ति सिंह के विरुद्द थाना कोहेफिजा में अपराध क्रमांक 235/2022 धारा 420 ,120 बी ,506 भादवि का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया । तरीका वारदात- आरोपी द्वारा अनजान व्यक्तियों को मोबाईल नंबर के माध्यम से व्यापार में साझेदारी एंव अच्छा पैसा मिलने की लालच देकर पैसा आनलाईन ट्रांसफर करवाना एंव पैसे ट्रांसफर करवाने के बाद झूठे केस में फँसाने की धमकी देने पर से। पुलिस कार्यवाही – थाना कोहेफिजा पुलिस टीम द्वारा कायमी के बाद तकनीकी विश्लेषण के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से आरोपी अमित दीवान पिता स्व. खजान सिंह दीवान उम्र 42 साल निवासी बी पैकेट 125 ए दिलशाद गार्डन थाना सीमापुरी नई दिल्ली को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के कब्जे से 4,00,000 रुपये नकदी जप्त किये गये। गिरफ्तार अपराधी का नाम पता – अमित दीवान पिता स्व. खजान सिंह दीवान उम्र 42 साल निवासी बी पैकेट 125 ए दिलशाद गार्डन थाना सीमापुरी नई दिल्ली । आपराधिक रिकार्ड – 01. अपराध क्रमांक 10/2019 धारा 419,420,468 भादवि एंव 65ए ,66 डी आई टी एक्ट थाना सायबर रांची ( झारखन्ड) 02. अपराध क्रमांक 235/2022 धारा 420 ,120 बी ,506 थाना कोहेफिजा ( म.प्र.) पुलिस टीम – थाना प्रभारी निरी.अनिल वाजपेयी, उनि रामकरण सिहं, उनि रमेश शर्मा , प्रआर. मोहन (थाना सायबर क्राईम शाखा) आर.1602 रवि चौबे,आर.2482 अमित यादव का सराहनीय योगदान रहा ।