आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

कोहेफिजा पुलिस ने किया पीतल को सोना बताकर ठगी करने वाले ठग पिता पुत्र को गिरफ्तार

• जमीन से खुदाई मे गढा खजाना मिला है बोलकर सस्ते मे बैचने का देते थे झांसा ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

• हमीदिया अस्पताल परिसर मे ईलाज के लिये आने वाले भोले भाले बूजुर्ग लोगो को बनाते थे अपना शिकार

//घटना का संक्षिप्त विवरण//

           दिनाक  02/07/2024 को फरियादी बलराम जांगडे पिता किशन लाल निवासी थाना बोडा तह. नरसिहगढ जिला राजगढ  जो की  अपनी बेटी की डिलेवरी के लिये हमीदिया अस्पताल आया था जहाँ अस्पताल के बाहर बाप बेटे की ठग जोडी ने फरियादी से जान पहचान बढाकर पैसो की जरूरत है बोलकर अपने पास से एक भारी पीतल की चैन को सोने की बताकर  फरियादी को डेढ लाख मे गिरवी रखते हुए फरियादी से पैसे ठग कर भाग गये फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमाक 420/2024 धारा 420,34 भादवि  का पंजीबद्द कर विवेचना मे  लिया गया।

        घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा विशेष दिशा निर्देश के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन-3 श्री रियाज इकबाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 03 श्रीमती शालिनी दीक्षित  एवं सहायक पुलिस आयुक्त शाहँजानाबाद श्री निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन मे थाना स्टाफ की टीम बनाई गईl

टीम द्वारा हमीदिया अस्पताल परिसर के 30-40 सीसीटीवी कैमरे खगाले गये तथा मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया, मुखबिर सूचना पर नई बस्ती गाँधी नगर क्षेत्र मे दबिश देकर 02 व्यक्ति को पकडा गया जिन्होने वारदात करना स्वीकार किया। उक्त व्यक्तियो के कब्जे से 100000/- (एक लाख रूपये ) नगदी एवं नकली जेवरात करीब 02 किलो वजनी बरामद की गई । आरोपीयो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ,जिनसे अन्य घटनाओ के सबंध मे पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी- 1. शंकर लाल पिता स्व. किशन लाल उम्र 51 साल निवासी नई बस्ती गाँधी नगर भोपाल

    2. किशोर पिता शंकर लाल उम्र 22 साल निवासी नई बस्ती गाँधी नगर भोपाल 

मसरूका– एक लाख रूपये नगदी एवं पीतल धातु की सोने जैसे रंग की माला करीब 02 किलो वजनी

सराहनीय भूमिका –
थाना प्रभारी –निरीक्षक बिजेन्द्र मर्सकोले, उनि संजीव धाकड,उनि अद्रियाना भगत, सउनि मेहमुद अली, सउनि संतोष चौधरी, प्रआर 258 लालचंद, प्रआर 997 विनोद सिसोदिया, प्रआऱ 1539 सतीष,आर. 4004 संजय मोर्य , आरक्षक 3255 संतोष कुमार,आर 1602 रवि चौबे, आऱ 3402 संजय साहु, आऱ 335 रविन्द्र सिंह, आऱ 3540 प्रवीण ,, मआऱ किरण ,मआऱ नितेश्वरी , मआऱ गायत्री

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770