आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

थाना कोलार रोड में 25 पुलिस एक्ट में जप्त 100 दो दोपहिया वाहनों की हुई नीलामी

                    वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में भोपाल के थानों में जप्त लावारिस वाहनों के संबंध में अभियान चलाया जाकर जप्त वाहनों की लगातार नीलामी की कार्रवाई सम्पन्न कराई जा रही है।
                इसी क्रम में पर्यवेक्षण अधिकारी/पुलिस उपायुक्त जोन 04 श्री विजय खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 04  श्री  महावीर मुजाल्दे, सहायक पुलिस आयुक्त चूनाभट्टी संभाग श्री सुरेश दामले के मार्गदर्शन में आज दिनांक 06.09.2022 को गठित समिति निरीक्षक श्री चंद्रकांत पटेल थाना प्रभारी कोलार रोड,  उनि नितिन शर्मा थाना प्रभारी थाना चूनाभट्टी,  उनि जय कुमार सिंह थाना कोलार रोड, सउनि महेन्द्र सिंह उईके , प्रआर रंजीत कलम थाना चूनाभट्टी  प्रधान आरक्षक 229 आशीष श्रीवास थाना अयोध्या नगर  द्वारा  25 पुलिस एक्ट में जप्त दो पहिया 100+01 कुल 101 वाहन की नीलामी की पृक्रिया की गई । जिसमें निर्धारित समय पर विविधवत 10 बोलीदार अपने साथियो के साथ उपस्थित रहे । उक्त कार्रवाई में आशीष श्रीवास की महत्वपूर्ण भूमिका से नीलामी की पृक्रिया में शासन की प्रक्रिया अनुसार 50000 रूपये जमानत राशि जमा की गई ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

नीलामी प्रक्रिया में अंतिम बोली बोलीदार टोकन नं. 08  फैजान खान पिता श्री खालिद खान उम्र 27 साल नि. मन 14 रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने काजीकेंप भोपाल द्वारा थाना कोलार रोड के 100 दोपहिया वाहन के 601000/- रू तथा थाना चूनाभट्टी के 01 दोपहिया वाहन के  10100 रू टोकन नंबर 04 शिव कुमार सिंह यादव पिता विश्वनाथ सिंह उम्र 60 साल नि सिनियर एमआईजी 44 विवेकानंद नगर एयरपोर्ट रोड करोंद भोपाल द्वारा लगाई गई दोनों थानों से कुल संग्रह राशि 611100 रूपये लगाये जाने व अन्य कोई दावेदार उक्त राशि के अधिक बोली नहीं लगाने से नीलामी की प्रक्रिया निर्विवाद एवं सोहाद्रपूर्ण माहौल में संपन्न हुई ।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770