थाना मिसरोद को मिली सफलता, चंद घंटो के अंदर किया चोरी की घटना का खुलासा
चोरी करने वाला कैब ड्राईवर पुलिस गिरफ्त मे ।
सवारियो का सामान रखते एवं उतारते समय नजर चुराकर सोना चांदी के जेवरात की करता था चोरी ।
चोरी मे गया मशरूका सोने का हार एवं नगदी कुल कीमती करीबन 2.5 लाख रुपये किया बरामद ।
घटना मे प्रयुक्त वाहन मारुती डिजायर की जप्त ।
Bhopal. थाना मिसरोद मे दिनाँक 01.01.24 को फरियादिया ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि दिनाँक 22.12.23 को मिसरोद से अपनी बेटी के पास बैंगलोर के लिये घर से निकली जो एयर पोर्ट पहुची तो सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान देखा की मेरे सामान मे रखा पर्स जिसमे सोने का हार व नगदी था वह पर्स सामान मे नही है मेरी फ्लाईट टिकट होने के कारण मै घटना दिनाँक को बैंगलोर चली गई थी जो आज वापस आकर रिपोर्ट करती हूँ की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
अनुसंधान – दौराने विवेचना थाना क्षेत्र मे हुई चोरी करने वाले आरोपी की तलाश पतारसी हेतु वरिष्ठ अधिकारियो के कुशल मार्गदर्शन मे टीम गठित कर प्रकरण का अनसंधान किया जो अनुसंधान के दौरान आये तथ्यो के आधार पर फरियादिया द्वारा जो ओला कैब से एयर पोर्ट तक गई थी उस कैब के चालक की भूमिका संदेही प्रतीत हुई जो कैब चालक की जानकारी प्राप्त की तो प्रीति स्कूल जाटखेडी मिसरोद भोपाल का होना पता चला लेकिन वह उक्त पते पर से करीबन चार वर्ष पूर्व अपना मकान बेचकर कही चला गया है जिसके संबंध मे कोई जानकारी नही थी । घटना स्थल से एयरपोर्ट तक कैब के रूट पर लगे कैमरो का सूक्ष्मता से अवलोकन कर एवं तकनीकि संसाधनो की मदद से आरोपी के संबंध मे सटीक जानकारी प्राप्त हुई , प्राप्त जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया जिन्होने तुरंत टीम भेज कर तस्दीक करने हेतु निर्देशित किया गया । जानकारी की तस्दीक हेतु टीम रवाना की गई जो चिन्हित स्थान पर पहुचकर कैब डिटेल मे प्राप्त फोटो के हुलिया का तलाश किया जो उक्त हुलिया का व्यक्ति ग्लोबल टावर के पास दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिसको घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछने पर अपना नाम भोला सिंह अहिरवार निवासी ग्लोबल टावर मिसरोद भोपाल का होना बताया पूछताछ मे वह गुमराह करने लगा जो हिकमतअमली से पूछताछ करने पर बताया कि सवारी के बैग की चैन खोलकर उसके अंदर रखे पर्स से एक सोने का हार एवं नगदी रुपये चोरी करना स्वीकार किया चोरी गया माल मशरूका आरोपी के घर से जप्त किये गये आरोपी से पूछताछ जारी है ।
बरामद मशरूका का विवरण – सोने का हार एवं नगदी कीमती लगभग 2.5 लाख रुपये ।
आरोपी का विवरण – 01. भोला सिंह अहिरवार निवासी ग्लोबल टावर मिसरोद भोपाल ।
वारदात का तरीका – सवारी का सामान रखते एवं उतारते समय कैब मे रखे बैग की चैन खोलकर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी की करता था चोरी ।
अनुसंधान मे महत्वपूर्ण भूमिका -थाना प्रभारी मिसरोद रास बिहारी शर्मा , सउनि सुधाकर शर्मा , प्र आर अशोक सिंह तोमर सायबर सेल से आर. आकाश, आर. दीपक एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।