आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

थाना कोतवाली विदिशा पुलिस द्वारा वार्षिक सराहनीय कार्य

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

विदिशा पुलिस अधीक्षक विदिता डा. श्रीमती मोनिका शुक्ला के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस

अधीक्षक श्री समीर यादव एवं नगर पुलिस अधीक्षक की विकास पांडेय के कुशल मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आशुतोष सिंह व उनकी टीम द्वारा वर्ष 2022 में किये गये सराहनीय कार्य। थाना कोतवाली विदिशा अंतर्गत 19.04.22 को श्याम डेयरी के सामने माधवगंज विदिशा

पर आरोपी राकेश महावर एवं कुनाल महावर द्वारा मृतक भारत सिंह केवट की चाकू मारकर हत्या की गई जिसमे दोनो आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

दिनांक 06/07/22 को जीवन बेकरी के पास चोपड़ा पर आरोपी रवि सेन द्वारा अपनी पत्रि मृतिका पूनम अहिरवार की मारपीट कर हत्या की गई उक्त प्रकरण में आरोपी रवि सेन को 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

दिनांक 31.08.22 को कागदीपुरा में मृतक मनोहर बाल्मिकी की चाकू मारकर हत्या की गई

उक्त प्रकरण में आरोपी गोपू बाल्मिकी व मानव बाल्मिकी को 48 घंटे में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय

पेश किया गया। दिनांक 06.10.22 को मुखर्जी नगर में मृतक राकेश सेन की तलवार एवं चाकू द्वारा हत्या की गई थी उक्त प्रकरण में तीनो आरोपी बंटी उर्फ अभिषेक मोर्य, मुकेश मोर्य एवं सरवन रैकवार को 24 घंटे में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

इसी क्रम में थाना क्षेत्र में हुये 05 हत्या के मामलो में सभी 09 आरोपीगणों को गिरफ्तार

किया गया। हत्या के प्रयास के 07 प्रकरण दर्ज हुए जिसमे 11 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।

इसी क्रम में वर्ष मे थाना क्षेत्र मे हुई चोरी की 56 वारदातों में 43 आरोपीगणो प्रकरण में

गिरफ्तार कर कुल 32,99,146 रुपये का माल व मशरूका जम किया गया। वर्ष में पिछले वर्ष की अपेक्षा

इस वर्ष मे नकबजनी के अपराधों में 11% की कमी, वाहन चोरी में 40% कमी आई है।

वर्ष मे थाना क्षेत्र मे अवैध नशे की सामग्री बिकने पर अंकुश लगाने के प्रयासों में आपरेशन प्रहार के अंतर्गत NDPS एक्ट के तहत 04 प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर 05 आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया, जिसमे 5.800 किलो गांजा, 31.4 ग्राम ब्राउन शुगर कुल कीमत 601400 रूपये जप्त किये। गये एवं एक प्रकरण में अंतराजय तस्कर नि. राजस्थान को गिरफ्तार किया गया।

वर्ष मे थाना क्षेत्र मे अवैध शराब बिकने पर अंकुश लगाने के प्रयास में 62 प्रकरण में 65 को गिरफ्तार किया जाकर कुल 568.68 लीटर शराब कीमती 178437 रूपये की जप्त की गई है।

वर्ष मे थाना क्षेत्र मे जुंआ में अंकुश लगाने के प्रयास में 20 प्रकरण में 80 आरोपीगण को कार्यवाही किया जाकर कुल 50800 रूपये की जप्त की गई है।

वर्ष मे थाना क्षेत्र मे सट्टा में अंकुश लगाने के प्रयास में 73 प्रकरण में 77 आरोपीगण पर कार्यवाही किया कुल 78885 रूपये की जप्त की गई है।
वर्ष मे थाना क्षेत्र मे अवैध हथियारों में अंकुश लगाने के प्रयास में 06 प्रकरण में 06 आरोपीगण पर कार्यवाही किया जाकर 03 चाकू, 01 तलवार, 01 फरसा, 01 देशी पिस्टल की जस की गई है। वर्ष में 04 आदतन अपराधियो पर जिला बदर तैयार कर श्रीमान कलेक्टर महोदय को पेश

किये गये

वर्ष में थाना क्षेत्र में 700 गिरफ्तारी वारंट एवं 34 स्थाई वारंट तामील कराये गये।

वर्ष मे थाना क्षेत्र मे आपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु 107 आदतन अपराधियो के निवारक कार्यवाही (धारा 110 जा.फौ.) के तहत बाउण्ड ओवर करवाये गये । वर्ष मे थाना क्षेत्र मे आपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु 94 अपराधियो के

निवारक कार्यवाही (धारा 151 जा.फौ.) के गिरफ्तार किया जाकर तहत बाउण्ड ओवर करवाये गये। बालिका व बालक अपहरण के 38 प्रकरण दर्ज हुए जिसमे देश-प्रदेश के विभिन्न स्थानो से

कुल 38 बालक व बालिकाओ की दस्तयाबी की गई।

पुलिस द्वारा लगातार पुलिस की पेट्रोलिंग से क्षेत्र में पिछले वर्ष की तुलना में डा के अपराधों में 50% कमी, बलात्कार के अपराधो में 33% कमी, हत्या के प्रयास अपराध में 36% की कमी

आई है।

थाना क्षेत्र मे लगातार सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आमजनो को जागरूक करने के लिए अभियान चलाये गये लगातार वाहन चेकिंग की गई जो सड़क दुर्घटना में मृत्यू की दर में पिछले वर्ष की तुलना में 40% की कमी एवं वाहन चोरी मे 40% की कमी आई है।

थाना कोतवाली में संचालित महिला ऊर्जा डेस्क द्वारा आनलाईन आपरेशन पोर्टल में कुल 30 परिवारो के पारिवारिक आपसी विवादो में समझाइस देकर वैधानिक निराकरण किया गया।

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार ड्यूटी, मोबाईल पेट्रोलिंग करने से व निरंतर जनसंपर्क

में रहने के कारण गत वर्ष में विभिन्न त्यौहार, बाढ़ आपदा में सघन ड्यूटी की गई। जिसके कारण वर्ष 2022 में कहीं भी कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित नहीं हुई पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत लगातार विद्यालय, महाविद्यालय, गली मोहल्लों में जनसंवाद लगातार जनसंवाद किये गयें व नशामुक्ति के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने हेतु

नुक्कड़ नाटक, रैली, नुक्कड़ बैठकें की गई।

विदिशा पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770