टॉप-न्यूज़मध्य प्रदेश पुलिस

थाना स्टेशन बजरिया पुलिस द्वारा आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

थाना स्टेशन बजरिया पुलिस द्वारा चैक चोरी कर जाली हस्ताक्षर करके चैक से डांक घर के खाते से सोलह लाख(1600000) रुपये निकालने बाले आरोपियों को किया गया गिरफ्तार ।
• पीड़िता बृद्ध महिला स्वतंत्रता संग्राम सैनानी की विधवा हैं ।
• पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर लिया गया पुलिस रिमाण्ड ।
• सायवर टीम की तकनीकी मदद से किया गया आरोपियों को गिरफ्तार।
दिनांक-28/11/2024 को आवेदक आवेदक कुंदन पवार पिता स्व. शंकरलाल पवार उम्र 39 साल निवासी म.नं.-01 पोस्ट ऑफिस के सामने चांदबड़ थाना स्टेशन बजरिया द्वारा एक लिखित आवेदन दिया कि मेरी दादी गंगाबाई पति स्व. श्री उमराव सिंह पवार उम्र 99 साल(स्वतंत्रता संग्राम सैनानी की पत्नी) है । मेरी दादी का एक बचत खाता डांक घर चांदबड़ में है । जिसमें शासन द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सैनानी पेंशन के 25000 रुपये प्रति माह मिलते है। जो मेरी दादी के खाते में पेंशन के कुल जमा राशि में से किसी अनजान व्यक्ति अजय कुमार जैन द्वारा चैक चोरी कर फर्जी हस्ताक्षर कर मेरी दादी के खाते से अपने खाते में चैक के माध्यम से कुल सोलह लाख(1600000) रुपये धोखाधड़ी कर निकाल लिये हैं । दौराने जाँच प्रधान डांक घर टीटी नगर भोपाल से पत्राचार कर जानकारी लेने पर आरोपी अजय कुमार जैन पिता मांगीलाल जैन द्वारा पीड़िता गंगाबाई के खाते में उक्त राशि फर्जी तरीके से चैक के माध्यम से निकालकर अपने खाते में जमा कर राशी निकालने पर अपराध

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

क्र.-268/24,धारा-303(2),318(4),336(3),336(4),338,340(2) BNS 2023 का दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।आरोपी अजय कुमार जैन को सायवर तकनीकी टीम की सहायता से दि.-11/12/2024 को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी अजय कुमार जैन का पुराना मित्र विकास साहू जो कि डांक घर चांदबड़ में नौकरी करता है । गंगाबाई जब डांक घर में पैसे जमा करने आयीं थी तब विकास साहू ने चैक चोरी कर गंगाबाई के जाली हस्ताक्षर कर अपने मित्र अजय कुमार जैन को पैसे निकलने हेतु दिये थे जिसने गंगाबाई के खाते से चैक के माध्यम से सोलह लाख(1600000) रुपये बारी बारी निकालकर आपस में बांट लिये थे । दोनो आरोपियो को तकनीकी साक्ष्य के आधार पर सायबर सेल की मदद से भोपाल के करोंद क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया एवं माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया तथा पुलिस रिमाण्ड पर उक्त आरोपियो को लिया गया है जिनसे थाना हाजा के मामले व इसी प्रकार के अन्य घटना करने के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।
निर्देशन में – श्री हरिनारायण चारी मिश्र पुलिस आयुक्त भोपाल , श्री अवधेश गोस्वामी अति0 पुलिस आयुक्त , श्रीमति प्रियंका शुक्ला पुलिस उपायुक्त जोन-1, श्रीमति रश्मि अग्रवाल दुबे अति. पुलिस उपायुक्त जोन-1 , श्रीमति सुरभि मीना सहा. पुलिस आयुक्त जहाँगीराबाद संभाग ।

सराहनीय भूमिका – एस.एच.ओ निरीक्षक जितेन्द्र सिंह गुर्जर,उनि अरविंद कुमार सिंह ,कार्य.सउनि छन्नूलाल चौहान,कार्य.प्र.आर 747 दीपक कटियार, कार्य. प्र.आर राघवेन्द्र भाष्कर(थाना हबीबगंज),आर 3558 सतेन्द्र परिहार, म.आर 2564 अंजलि साहू,आर 3352 पुष्पेन्द्र सिंह भदौरिया(सायवर सेल जोन-01)

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770