ट्रेन मे फरियादी को चाकू मारकर माँ से सोने की चैन छीनकर लूट करने वाला आरोपी जीआरपी थाना इटारसी की गिरफ्त मे
आरोपी द्वारा रेलवे स्टेशन एवं ट्रेनों से पूर्व मे चोरी किए गए कुल 09 मोबाइल एवं टेबलेट कीमत 03 लाख 10 हजार रुपये के किए गए जप्त
जीआरपी थाना क्षेत्रांतर्गत होने वाली चोरी एवं लूट संबंधी घटनाओ की रोकथाम एवं पतारसी हेतु श्री राहुल कुमार लोढ़ा (भापुसे) पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल के द्वारा दिए गये निर्देशों केपालन में जीआरपी पुलिस इटारसी द्वारा सतत चेकिंग ,गश्त ड्यूटि एवं सीसीटीवी के माध्यम से सतर्कता पूर्वक निगरानीकी जा रही थी, इसी तारतम्य मे जीआरपी थाना इटारसी के गंभीर अपराध क्रमांक 944/24 धारा 309(6), 109 BNSजिसमे घटना दिनांक 12.11.24 राकेश कुमार प्रसाद निवासी मुंबई महाराष्ट्र जो ट्रेन नंबर 12142 अप पाटलीपुत्र एक्स0 के कोच एस/7 बर्थ नं0 33 पर फरियादी पं0दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से एलटीटी की यात्रा कर रहा था, यात्रा के दौरान इटारसी स्टेशन से ट्रेन चलने के बाद रात्री मे एक चोर ने फरियादी की पत्नी जो की बीच की वर्थ पर सो रही थी उसका लेडीज पर्स चोरी के लिए खींचा जिससे उसकी नीद खुल गई महिला के चिल्लाने पर अन्य यात्रियो ने चोर को पकड़ लिया उसने काले रंग का शर्ट एवं जींस पहना था I और उसकी शर्ट से ही उसके हाथ पीछे बांध दिये थे थोड़ी देर बाद उसने बैठे बैठे अपने दोनों हाथ खोल लिए और अपनी पैंट की जेब मे रखा एक बटन वाला खटकेदार चाकू निकाल कर फरियादी जान से मारने की नियत से फरियादी के पेट पर वार किया तो बीचबचाव करने पर चाकू फरियादी के हाथ की कोहनी के पास लगा फिर चोर ने पुनः जान से मारने की नियत से मेरे पेट पर ही जानलेवा वार किया तो मेरे बगल मे खड़ी फरियादी की पत्नी ने उसका हांथ पकड़ लिया जो चाकू फरियादी की पत्नी के दाहिने हाथ की दो उँगलियो मे लगा जिससे उसकी दोनों उंगलिया हल्की कट गई फिर उस चोर ने फरियादी की माँ के गले मे पहनी सोने के चैन को जबर्दस्ती खींचकर भाग गया था I और ट्रेन की चैनपुलिंग कर ट्रेन से उतर कर भाग गया था I फरियादी द्वारा घटना के संबंध मे जीआरपी थाना भुसावल मे शून्य का अपराध पंजीबद्ध कराया गया था, जो घटना की सूचना लगते ही तत्काल जीआरपी थाना भुसावल से संपर्क कर ई- मेल के माध्यम से अपराध की केस डायरी प्राप्त की जा कर उक्त अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
अपराध की गंभीरता को देखते हुए तत्काल घटना के बारे मे वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर मार्गदर्शन प्राप्त कर आरोपी द्वारा फरियादी के ऊपर जान से मारने की नियत से हमला करने पर हत्या के प्रयास की धारा 109 बीएनएस का इजाफा किया गया। मामले मे निरी0 रामस्नेह चौहान द्वारा अपने नेतृत्व मेथाना स्तर पर 04 टीमों का गठन किया गया। आरोपी के प्राप्त फोटो एवं वीडियो जो कि घटना के समय फरियादी द्वारा बनाए गए थे, मे आए हुलिये के आधार पर आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू की गयी। तलाश के दौरान आरोपी की गठित 04 टीमों मे से एक टीम प्रयागराज उ0प्र0 तक , एक टीम कटनी मैहर सतना मानिकपुर, शंकरगढ़, एक टीम सतना कटनी मैहर जबलपुर तरफ एवं एक टीम को लोकल स्तर पर आरोपी की तलाश करने हेतु रवाना किया गया था । आरोपी के प्राप्त फोटो एवं वीडियो को लोकल टीम द्वारा मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से सभी जगह सर्कुलेट करवाया गया। साथ ही सभी जीआरपी , आरपीएफ़ एवं सिटी थानो मे आरोपी के प्राप्त फोटो आरोपियों के एल्बम से मिलान हेतु भेजे गए । मिलते जुलते हुलिये के लोगो की तस्दीक लोकल टीम द्वारा लगातार की गयी। सभी टीमों द्वारा साइबर सेल से सतत संपर्क मे रहकर आरोपी की तकनीकी आधार पर तलाश की गयी। तलाश के दौरान तकनीकी आधार पर संदेही का सतना मे होना पाया गया जिसकी लोकेशन निश्चित नहीं हो रही थी,टीम द्वारा लगातार आरोपी के पीछे थी जिसकी लोकेशन बार-बार बदल रही थी। आरोपी की तलाश हेतु आरोपी के फोटो एवं वीडियो समाचार पत्रो एवं सोशल मीडिया के माध्यम से भी वायरल किए गए। उसी दौरान दिनांक 21/11/24 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण से मिलते जुलते हुलिये का आरोपी के बस मे बैठ कर भोपाल से नर्मदापुरम होते हुए पिपरिया तरफ जा रहा है। प्राप्त सूचना तत्काल आरोपी की तलाश मे लगी दोनों टीमों को रवाना कर बस की चेकिंग कराई गयी । जो बस बाबई नर्मदापुरम फोरलेन जोड़ पर बने पुल के नीचे बस को चेक करने पर वीडियो मे दिख रहे संदेही से मिलते जुलते हुलिये के व्यक्ति को बस से उतार कर पूछताछ करने पर अपना नाम विकास पटेल पिता भाई लाल पटेल उम्र 26 साल नि0 ग्राम मिढोली थाना मोरवा जिला सिंगरौली म0प्र0 होना बताया । पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार किया और घटना मे उपयोग किया गया चाकू पेंट के जेब से निकाल कर पेश किया जिसे विधिवत जप्त किया गया। आरोपी के सामान की तलाशी लेने पर आरोपी के पास से मिली हरी रंग की पन्नी मे विभिन्न कंपनियो के 08 मोबाइल एवं 01 टैबलेट जिनकी कीमत लगभग 03 लाख 10 हजार रुपए मिले जो आरोपी द्वारा सभी मोबाइल ट्रेन एवं रेलवे स्टेशन मे चोरी करना बताए जाने मालिको के संबंध मे कोई जानकारी ना होने से उक्त आरोपी धारा 35(1-ड) बीएनएसएस,303(2),305(सी) बीएनएस के तहत जप्त कर कब्जे पुलिस लिए गए है। जिनके मालिको की तलाश पृथक से की जाती है। आरोपी जीआरपी थाना भोपाल के गेंग एचएस का सदस्य भी है। जिसका माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर अपराध क्रमांक 944/24 धारा 309(6), 109 BNS मे लूटी गयी सोने की चैन शीघ्र बरामद की जाती है ।
मुख्य आरोपी- विकास पटेल पिता भाई लाल पटेल उम्र 26 साल नि0 ग्राम मिढोली थाना मोरवा जिला सिंगरौली म0प्र0
बरामद माल-
अपराध क्रमांक 944/24 धारा 305 (C) BNS मे जप्त मोबाइल
1-घटना मे उपयोग किया गया खटकेदार चाकू की0 150/- रुपये
2-आरोपी का पीआर प्राप्त कर एक सोने की चैन वजनी 8 ग्राम की0 52,000/-रू0बरामद की जाएगी ।
अन्य जप्त मोबाइल- एक काले कलर के बैग के अंदर हरे रंग की पोलिथीन के अंदर 08 मोबाइल व 01 टेबलेट मोबाइल –
(1) एक पोको कंपनी काले कलर का मोबाइल जिसका IMEI न 86647307101743048 कीमती 24000/- रु लगभग
(2) एक नाजों रियलमी कंपनी का लाईट येलो मोबाइल जिसका IMEI न 866345060930635/27 कीमती 24000/- रु लगभग,
(3) एक टेक्नो कंपनी काले कलर का मोबाइल जिसका IMEI न 350210770982867/75 कीमती 25000/- रु
(4) एक सेमसंग कंपनी का काले कलर का मोबाइल फोन जिसका IMEI न 354990353075272 कीमती 40000/- रु.
(5) एक ओप्पो कंपनी का आसमानी कलर का मोबाइल फोन जिसका IMEI न 864838053861312/04 कीमती 32000/- रु लगभग,
(6) एक सेमसंग कंपनी का टेबलेट स्लेटी कलर का जिसका IMEI न 35499134081407/0 कीमती 35000/- रु लगभग,
(7) एक मोबाइल आईफोन -11 जिसका IMEI न 353855322371493 कीमती 92000/- रु लगभग
(8) एक मोबाइल फोन इंफीनिक्स हाट-30 I आसमानी कलर का जिसका IMEI न 358651717521346/48 कीमती 18000/- रु लगभग
(9) एक मोबाइल फोन वीवो Y-20 डार्क ब्लू कलर का जिसका IMEI न 8688944052007819 कीमती 20000/- रु कुल कीमती 310000/- रु