इंदौर के कारोबारी की बाली में मौत हो गई। पिछले साल दिसंबर में ही उनकी शादी हुई थी। शादी के बाद पत्नी के साथ उनकी यह पहली ट्रिप थी। बताया जाता है कि उन्हें होटल में कार्डियक अरेस्ट आ गया। समय पर उपचार नहीं मिलने के चलते उनकी मौत हो गई।
25 अगस्त को गए थे, 6 को थी वापसी इंदौर के डायमंड काॅलोनी में रहने वाले उज्जवल बडजात्या अपनी पत्नी नेहल को लेकर 25 अगस्त को इंडोनेशिया के बाली गए थे। वह 6 सितंबर को वापसी करने वाले थे। लेकिन, 1 सिंतबर को उन्हें यहां होटल में कार्डियेक अरेस्ट हुआ। जिसमें उनकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक उज्जवल अपनी पत्नी नेहल के साथ जिली आईलैंड में रूके थे। रात में दोनों सोए तो सुबह उज्जवल के शरीर में हलचल नहीं दिखी। उनकी पत्नी को लगा वह गहरी नींद में है। लेकिन कुछ देर बाद उन्हें उठाना शुरू किया।
जिसमें किसी तरह से जबाव नहीं मिलने पर होटल के स्टाॅफ को बुलाया। वहां अस्पताल नहीं मिला। वह काफी दूर था। इसलिए वही के निजी डॉक्टर को दिखाया। उन्होंने मौत की पुष्टि कर दी।

परिजन बाली पहुंचे, कल आएगा शव पत्नी नेहल ने इंदौर में परिवार को जानकारी दी। परिवार के लोग यहां से तुरंत बाली पहुंचे हैं। यहां थाई एअर लाईस की मदद से उनके शव को लेकर बुधवार शाम तक लाया जाएगा। रीजनल पार्क मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार होगा।
परिवार से जुडे़ एक सदस्य ने बताया कि उज्जवल बड़जात्या का परिवार फायनेंस का काम है। महू में टाउनशिप का भी काम है। उज्जवल इकलौते बेटे थे। उनकी एक बहन है। इसके अलावा परिवार ने अन्य जानकारी साझा करने से इंकार किया है।