Thursday, September 18, 2025
27.2 C
Bhopal

फीस नहीं भरने पर बच्चे को पेपर देने से रोका

राजधानी के प्रेसिडेंसी स्कूल में एक छात्र को फीस बाकी होने के कारण परीक्षा देने से रोकने का मामला सामने आया है। छात्र के पिता अजीम उद्दीन ने जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत पत्र सौंपकर स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

शिकायत के अनुसार, अरसलान उद्दीन, जो कि प्रेसिडेंसी स्कूल, डीआईजी बंगला, भोपाल में सातवीं कक्षा का छात्र है, उसे 1500 की बकाया फीस के कारण परीक्षा देने से रोक दिया गया। शिकायतकर्ता का दावा है कि उन्होंने पहले ही स्कूल को इस स्थिति की जानकारी दे दी थी, फिर भी उनके बेटे को परीक्षा से वंचित कर दिया गया। इस मामले की शिकायत बच्चे के पिता ने जिला शिक्षा अधिकारी से की है

छात्र के पिता अजीम उद्दीन का आरोप है कि उन्होंने पहले ही 6000 फीस जमा कर दी थी और शेष राशि को लेकर स्कूल प्रशासन को सूचित भी कर दिया था। इसके बावजूद, 10 मार्च 2025 को उनके बेटे को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं करने दिया गया।

इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके बेटे के साथ मारपीट की गई, जिससे वह मानसिक रूप से आहत हुआ। अजीम उद्दीन ने बताया कि उनके बेटे को हृदय संबंधी समस्या है और इसकी जानकारी भी स्कूल प्रशासन को पहले दी जा चुकी थी। इसके बावजूद, स्कूल ने न केवल परीक्षा से रोका, बल्कि बच्चे के साथ दुर्व्यवहार भी किया।

शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान इस पूरे मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी एन.के. अहिरवार ने कहा, “अगर स्कूल प्रशासन ने वाकई फीस के कारण छात्र को परीक्षा देने से रोका है, तो यह पूरी तरह गलत है। मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

स्कूल प्रशासन ने किया बचाव वहीं, प्रेसिडेंसी स्कूल के प्रिंसिपल इंसाफ खान ने कहा कि स्कूल में किसी भी छात्र को फीस न भरने की वजह से परीक्षा से वंचित नहीं किया जाता। उन्होंने बताया कि छात्र को केवल माता-पिता को बुलाने के लिए कहा गया था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा।

वहीं, मारपीट की बात को भी उन्होंने नकारा है। उन्होंने बताया कि हमारे पास कई छात्र ऐसे हैं, जो फीस नहीं दे पाते हैं। मगर हम कभी किसी भी छात्र को एग्जाम देने से नहीं रोकते हैं।

Hot this week

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

भोपाल के ललिता नगर कोलार में मकान में निर्माण...

भोपाल में डॉक्टर की पत्नी ने फांसी लगाई

भोपाल के अयोध्या नगर में रहने वाली एमए की...

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की थी हत्या दोनो को हुई उम्रकैद

बाराबंकी: 21 महीने पहले अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति...

प्रॉपर्टी डीलर ने महिला से की छेड़छाड़

ग्वालियर के विनय नगर स्थित एक प्रॉपर्टी डीलर के...

Topics

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

भोपाल के ललिता नगर कोलार में मकान में निर्माण...

भोपाल में डॉक्टर की पत्नी ने फांसी लगाई

भोपाल के अयोध्या नगर में रहने वाली एमए की...

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की थी हत्या दोनो को हुई उम्रकैद

बाराबंकी: 21 महीने पहले अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति...

प्रॉपर्टी डीलर ने महिला से की छेड़छाड़

ग्वालियर के विनय नगर स्थित एक प्रॉपर्टी डीलर के...

डांसिंग कॉप हवलदार रंजीत सिंह पर युवती ने गंभीर आरोप लगाए

इंदौर के डांसिंग कॉप हवलदार रंजीत सिंह पर राधिका...

एमपी और महाराष्ट्र में बाघों के शिकार पर सख्ती

देश में सबसे अधिक बाघों वाले मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र...

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img