उज्जैन में एक युवती ने साथियों के साथ मिलकर प्रॉपर्टी ब्रोकर का उसी की कार में अपहरण कर लिया। युवती ने उसे मिलने बुलाया था। युवक जब वहां पहुंचा तो पहले से मौजूद उसके साथियों ने बंधक बना लिया। जंगल ले जाकर उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी। बाद में 15 लाख फिरौती लेने को तैयार हुए थे।
घटना चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की है। फिरौती का कॉल आने के बाद परिजन ने पुलिस में शिकायत कर दी। परिजन और पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से कार का पीछा किया। शाजापुर के पास कार पलटने पर पुलिस ने ब्रोकर को छुड़ाया। पुलिस ने मुख्य आरोपी युवती के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
दीदी के लिए प्रॉपर्टी खरीदने के बहाने बुलाया घटि्टया तहसील के तुलाखेड़ा गांव में रहने वाला राहुल राठौर प्रॉपर्टी ब्रोकर का काम करता है। उसने बताया कि 20 दिन पहले ही युवती से दोस्ती हुई थी। शुक्रवार को उसने दीदी के लिए प्रॉपर्टी खरीदने के बहाने गरोठ रोड पर पुलिया के पास बुलाया। उसके साथ तीन अन्य युवतियां और दो युवक भी थे। उन्होंने मेरे साथ मारपीट कर बंधक बना लिया।
आरोपियों ने सोने की चेन, अंगूठी और पैसे छीने आरोपी मुझे कार में ही घुमाते रहे। इसके बाद जंगल ले जाकर मारपीट की। मेरी सोने की चेन, अंगूठी, 10 हजार रुपए और एटीएम भी छीन लिया था। जब वे 15 लाख रुपए फिरौती लेने के लिए राजी हुई तो मैंने परिवार के सदस्यों से बात की। परिजनों ने चिमनगंज थाने में शिकायत कर दी।

चार आरोपी युवती-महिला जबलपुर की रहने वाली
- कृतिका जैन (18), जबलपुर। मुख्य आरोपी।
- पुष्पा जैन (55), जबलपुर।
- भारती लोधी (18), जबलपुर।
- अनुजा जैन (28), जबलपुर।
- संजय सोंटी (28), उज्जैन।
- भगवान सिंह (32) उज्जैन।
आरोपी युवती लुटेरी दुल्हन भी निकली टीआई गजेंद्र पचौरिया ने बताया कि आरोपी युवती पहले से शादीशुदा है, उसने शाजापुर में भी वारदात की थी। वह एक युवक से शादी कर डेढ़ लाख रुपए लेकर अगले ही दिन रुपए लेकर भाग गई थी। आरोपी युवती की तलाश शाजापुर पुलिस को भी थी। शाजापुर पुलिस आरोपी युवती के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है।