Sunday, September 14, 2025
30.8 C
Bhopal

बैंककर्मी ही निकला SBI में सोने की चोरी का मास्टरमाइंड

उज्जैन पुलिस ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ब्रांच से 5 करोड़ रुपए की ज्वेलरी और 8 लाख नकद चोरी करने के मामले को 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया। जांच में पता लगा कि वारदात को बैंक के ही आउटसोर्स कर्मचारी ने 4 साथियों संग मिलकर अंजाम दिया था। उसने यूट्यूब पर वीडियो देखकर धर्म परिवर्तन किया था। अपना नाम जय से जीशान कर लिया था।

उज्जैन के महानंदा नगर की SBI ब्रांच में सोमवार रात को चोरी हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज में 2 बदमाश बैंक से बाहर निकलते नजर आए थे। पुलिस ने केस सुलझाते हुए मंगलवार रात को 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया गया।

इससे पहले मामले में बैंक के सेवा प्रबंधक और कैश अधिकारी की लापरवाही सामने आने के बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया था।

4 थानों की पुलिस और साइबर सेल जांच में जुटे थे मंगलवार सुबह जब सफाई कर्मचारी बैंक पहुंचा तो लॉकर के ताले खुले मिले। उसने तुरंत अधिकारियों को सूचना दी। जांच में पता चला कि लॉकर से 4.7 किलो सोने के आभूषण और 8 लाख रुपए चोरी हुए हैं। इसके बाद माधव नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एडीजी उमेश जोगा और एसपी प्रदीप शर्मा भी मौके पर पहुंचे। चोरों को तलाशने के लिए विशेष टीम बनाई गई। चार थानों की पुलिस के साथ साइबर सेल की टीम को भी तफ्तीश में लगाया गया।

बैंक की बाउंड्रीवॉल कूदकर भागे थे आरोपी एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया- बैंक के मेन गेट से लेकर अंदर लॉकर तक के ताले खुले थे। आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर दो संदिग्ध दिखाई दिए। दोनों के हाथ में बैग थे। बैंक से बाहर आने के बाद दोनों बाउंड्री वॉल से छलांग लगाकर भाग गए थे।

जांच के दौरान पता लगा कि घटना का मास्टरमाइंड जय भवसार है, जो बैंक में 6 महीने पहले आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में भर्ती हुआ था। 16 अगस्त को बैंक में आग लगने की घटना के बाद जब सामान शिफ्ट किया जा रहा था, तभी जय ने चोरी की योजना बनाई थी।

Hot this week

भोपाल में शादी का झांसा देकर पांच साल तक ज्यादती

भोपाल के मिसरोद इलाके में किराए से रहने वाली...

सराफा चौपाटी की डिटेल मेयर को सौंपी

सराफा चौपाटी की जानकारी MIC मेंबर ने मेयर को...

भोपाल में शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर पांच लाख की ठगी

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर पांच लाख...

Topics

भोपाल में शादी का झांसा देकर पांच साल तक ज्यादती

भोपाल के मिसरोद इलाके में किराए से रहने वाली...

सराफा चौपाटी की डिटेल मेयर को सौंपी

सराफा चौपाटी की जानकारी MIC मेंबर ने मेयर को...

भोपाल में शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर पांच लाख की ठगी

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर पांच लाख...

25 वर्षीय युवती ने युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर रेप का केस दर्ज कराया

इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र में राजस्थान की 25...

12 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

मंदसौर जिले के गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के पास सीएम...

भोपाल में फर्जी लेटरपैड से जमीन पर कब्जे का मामला

रोहित हाउसिंग सोसाइटी घोटाले के मास्टरमाइंड घनश्याम राजपूत और...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img