छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र में दो हथियारबंद बदमाशों ने 61 लाख 17000 की लूट की घटना को अंजाम दे दिया। शुक्रवार को दोपहर के समय महोबा निवासी मनीष सिंह सहित टीम के लोग एटीएम में कैश जमा करने गाड़ी से जा रहा थे। तभी अचानक बदमाश आए और कट्टा अड़ाकर कैश लूट ले गए। लूट की घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक लुटेरे भाग गए थे। फरियादी के अनुसार महोबा से सरबई एटीएम में कैश डालने जा रहे थे तभी सिचहरी तिगैला के पास आरोपितों ने कट्टा अड़ाकर कैश लूट लिया। लूट घटना की जानकारी लगते ही लवकुशनगर थाना प्रभारी और जुझारनगर थाना प्रभारी पहुंचे घटना स्थल मामले की जांच की शुरू। |
