Wednesday, July 30, 2025
23.5 C
Bhopal

मोबाइल में सिम डालते ही शिकंजे में फंसा लुटेरा

ग्वालियर पुलिस ने एक पेशेवर बाइक सवार लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसे पकड़ने के लिए 50 से अधिक CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी पड़ी। फुटेज में बदमाश की पहचान होने से पहले ही उसने अपने मोबाइल में सिम कार्ड लगा लिया था, जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस हो गई। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी ने हाल ही में हुई झपटमारी की आधा दर्जन वारदातें कबूल की हैं। वह सूखे नशे (गांजा, स्मैक) का आदी है और लूटे गए मोबाइल बेचकर अपनी नशे की लत पूरी करता था। पुलिस ने उसके कब्जे से लूट का माल बरामद कर लिया है। शहर में हुई अन्य वारदातों को लेकर भी उससे पूछताछ जारी है।

शहर में हाल ही में, 26 फरवरी को राधा कॉलोनी, गदाईपुरा निवासी नीरज पुत्र शिवनारायण बाथम के साथ मोबाइल लूट की वारदात हुई थी। घटना रात करीब 9 बजे की है, जब नीरज घर से दुकान पर सामान लेने जा रहे थे।

वह तिकोनिया पार्क के पास पहुंचे ही थे कि उनके मोबाइल पर कॉल आया। नीरज कॉल रिसीव कर चलते-चलते बात कर रहे थे, तभी अचानक पीछे से आए बाइक सवार लुटेरे ने झपट्टा मारकर उनका मोबाइल छीन लिया। नीरज ने शोर मचाया और लुटेरे के पीछे दौड़े, लेकिन वह स्पीड बढ़ाकर वहां से फरार हो गया।

ग्वालियर थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बेग ने बताया कि, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने कुछ अहम सुराग भी जुटाए हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

50 से ज्यादा CCTV कैमरे खंगाले, तब मिला आरोपी

एसएसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को अलर्ट किया था। इसके बाद पुलिस की विशेष टीम ने घटनास्थल के आसपास CCTV फुटेज खंगालने शुरू किए। जांच के दौरान पहले ही स्पॉट पर बाइक सवार लुटेरे की तस्वीरें मिल गईं। इसके बाद पुलिस ने बदमाश के रूट का पता लगाने के लिए 50 से ज्यादा CCTV कैमरों की जांच की। इसी बीच, साइबर टीम से जानकारी मिली कि लूटे गए मोबाइल में नया सिम कार्ड डाला गया है।

इस तकनीकी सुराग से पुलिस को आरोपी की पूरी डिटेल मिल गई। लुटेरे की पहचान गजेन्द्र कुशवाह उर्फ मोनू (निवासी: महिला थाना के पीछे) के रूप में हुई। पहचान होते ही पुलिस ने उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने कई लूटपाट की घटनाओं का खुलासा किया, साथ ही पुलिस ने उसके पास से लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया।

लूटे मोबाइल बेचकर करता था सूखा नशा

पुलिस को जांच में पता चला है कि पकड़ा गया बदमाश नशे का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए वारदातों को अंजाम देता था। वहीं पता चला है कि लूटे गए मोबाइल काफी सस्ते में बेच देता था। उससे मिलने वाले रुपयों से वह गांजा व स्मैक का नशा करता था। अब पुलिस उससे लूटे गए मोबाइल बरामद करने में जुट गई है।

ग्वालियर थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बेग ने बताया

मोबाइल झपट्‌टामार को गिरफ्तार किया है। उससे लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया है। फिलहाल अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Hot this week

एनएबीएल मान्यता खत्म

राजधानी के ईदगाह हिल्स स्थित फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन...

भोपाल में दलित-पिछड़ा समाज संगठन का प्रदर्शन

(DPSS) ने ओबीसी वर्ग के लिए 52% आरक्षण और...

नाम बदलने के प्रस्ताव के बाद BJP पार्षद को धमकी

भोपाल नगर निगम के वार्ड-12 से बीजेपी पार्षद देवेंद्र...

मुख्यमंत्री ने दो जिलों में रक्षा मंत्रालय की मदद मांगी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि जिन...

Topics

एनएबीएल मान्यता खत्म

राजधानी के ईदगाह हिल्स स्थित फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन...

नाम बदलने के प्रस्ताव के बाद BJP पार्षद को धमकी

भोपाल नगर निगम के वार्ड-12 से बीजेपी पार्षद देवेंद्र...

मुख्यमंत्री ने दो जिलों में रक्षा मंत्रालय की मदद मांगी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि जिन...

विधायक गोलू शुक्ला को भाजपा संगठन ने लगाई फटकार

इंदौर की विधानसभा क्रमांक 3 के बीजेपी विधायक गोलू...

महिला बोली- स्पा सेंटर संचालक ने जिस्मफरोशी में धकेला

पति की मौत के बाद कैंसर पीड़ित बेटे का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img