टॉप-न्यूज़

बाथरूम के कमोड में छिपा बैठा था सांप

सागर के सिंधी कैंप में एक मकान की बाथरूम की कमोड में सांप घुस गया। सांप करीब एक सप्ताह से कमोड के अंदर छिपा था। परिवार के लोगों ने सांप देखा तो हड़कंप मच गया। उन्होंने स्नेक कैचर को सूचना दी। सूचना पर स्नेक कैचर मौके पर पहुंचे। लेकिन सांप को नहीं पकड़ पाए। जिसके बाद शनिवार को फिर सांप कमोड में बैठा हुआ नजर आया। इस पर घर मालिक ने स्नेक कैचर बबलू पवार को सूचना दी। स्नेक कैचर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर सांप को पकड़ लिया। सांप के पकड़े जाने के बाद परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

स्नेक कैचर बबलू पवार ने बताया कि खुरई रोड स्थित सिंधी कैंप के एक मकान में कमोड में सांप घुसा था। सूचना पर रेस्क्यू करने के लिए पहुंचे। लेकिन वह कमोड के अंदर चला गया। जगह नहीं होने से उसे पकड़ नहीं पाए। करीब 4 से 5 बार रेस्क्यू करने पहुंचे।

मगर वह चकमा देकर अंदर चला जाता था, लेकिन आज सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर कमोड से बाहर निकाला गया है। रेस्क्यू में पकड़ाया सांप वॉटर स्नैक प्रजाति का है जो करीब तीन फीट लंबा है। रेस्क्यू में पकड़ाए सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा। वहीं कमोड में सांप होने से एक सप्ताह तक परिवार के लोग परेशान होते रहे। क्योंकि उनके घर में एक ही टॉयलेट थी।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770