भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र स्थित कवर्ड कैंपस दानिश हिल्स व्यू कॉलोनी में रहने वाले रेडियो शाखा के इंस्पेक्टर के घर से चोर बीस लाख के जेवरात और बीस हजार कैश ले गए। चोरी के बाद भागते बदमाशों के फुटेज सामने आए हैं।
वीडियो में मंकी कैप लगाए तीन बदमाश चोरी के सामान से भरी पॉलीथिन हाथ में लेकर कॉलोनी से भागते नजर आ रहे हैं। हुलिए के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। बता दें कि इंस्पेक्टर का परिवार 31 दिसंबर से अपने शासकीय आवास में था। 4 दिसंबर की रात को मामले की एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
जानकारी के मुताबिक रेडियो शाखा में पदस्थ इंस्पेक्टर नरोत्तम चौहान की पत्नी सुमन चौहान और उनका परिवार दानिश हिल्स व्यू कॉलोनी के मकान नंबर 4/166 में रहते हैं। ड्यूटी के चलते नरोत्तम चौहान भदभदा स्थित रेडियो कॉलोनी में अपने सरकारी आवास में रहते हैं और छुट्टियों में पत्नी-बेटे के साथ अपने निज निवास में रहने आते हैं।
31 दिसंबर को नरोत्तम चौहान की पत्नी और परिवार भदभदा स्थित रेडियो कॉलोनी के सरकारी आवास पर चला गया था। शनिवार को जब परिजन घर लौटे तो मेन गेट का ताला टूटा था। घर के अंदर रखी अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था। अलमारी में रखा करीब 20 हजार कैश और सोने चांदी के जेवरात गायब थे।

बॉक्स सहित ले गए सोने के हार
आरोपी कई हार डिब्बे सहित लेकर फरार हुए हैं। जबकि कुछ के डिब्बे और पालिथीन घर में ही पड़ी मिली हैं। इंस्पेक्टर के परिजनों ने तत्काल कोलार पुलिस को सूचना दी। एफएसएल की टीम से स्पॉट मुआयना कराने के बाद रात 11:30 बजे पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पाश कॉलोनियों में शुमार है दानिश हिल्स व्यू
जिस जगह पर चोरी की वारदात हुई है वह क्षेत्र भोपाल के पॉश इलाकों में आता है। शाम होते ही इलाका पूरी तरह से सुनसान हो जाता है। ऐसे में यहां सूने घरों को चोर पहले भी निशाना बना चुके हैं।