इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र में पत्नी से बात करने को लेकर दो लोगों के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनों ने एक-दूसरे के साथ गाली-गलौज की। दोनों की शिकायत पर पुलिस ने एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज किया है।
राऊ पुलिस के मुताबिक, अनिल पिता धुंदर सिंह सिसौदिया की शिकायत पर सूरज के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अनिल ने पुलिस को बताया कि वह अपनी गाड़ी खड़ी करने के लिए सिलिकॉन आया था, तभी रास्ते में सूरज और उसका साथी आ गए।
सूरज ने अनिल से कहा, “तू मेरी पत्नी से क्यों बात करता है?” जब अनिल ने इसका विरोध किया, तो सूरज और उसके साथी ने गाली-गलौज की। विरोध करने पर सूरज ने नुकीली वस्तु से हमला कर दिया, जिससे अनिल के सिर और बाएं कान पर चोट आई।
सूरज ने भी दर्ज कराई शिकायत
वहीं, सूरज की शिकायत पर पुलिस ने अनिल के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। सूरज ने पुलिस को बताया कि उसने अपने मोहल्ले में अनिल को अपनी पत्नी के साथ देखा। जब उसने अनिल से पूछा कि “तू मेरी पत्नी को कहां लेकर जा रहा है?”, तो अनिल ने जवाब दिया, “तू अपनी पत्नी से बात कर।”
इसके बाद अनिल ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर अनिल ने लकड़ी से मारपीट की, जिससे सूरज के हाथ और कान पर चोट आई। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।