85 करोड़ का हुआ था नुकसान:सरकार ने कराया हेलीकॉप्टर का 45 लाख रुपए का बीमा
मप्र के विमानन विभाग ने 45 लाख रुपए से स्टेट हेलीकॉप्टर के बीमा प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि 2021 में बिना बीमा के उड़ रहा स्टेट प्लेन ग्वालियर एयरबेस पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। प्लेन में 60 करोड़ का नुकसान तो दुर्घटना के बाद 25 करोड़ हेलीकॉप्टर के किराए के सरकार को देने पड़े थे।
स्टेट प्लेन लगभग कबाड़ हो गया था, जिसे रिपेयर भी नहीं कराया जा सका। हाल ही में विभाग ने अपने डबल इंजन स्टेट हेलीकॉप्टर एयरबस ईसी 155 बी1 का 45 लाख रुपए प्रीमियम वाला बीमा प्रस्ताव मंजूर कर दिया है। इस हेतु बिड जारी की गई थी, जिसमें तीन बीमा कंपनियों ने भाग लिया था। न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी की बिड दर सबसे कम आई,जिसे स्वीकार कर लिया गया है।
प्लेन, हेलीकॉप्टर खरीदने की तैयारी मप्र सरकार जल्द 234 करोड़ की लागत से बॉम्बार्डियर कंपनी का नया प्लेन खरीदेगी। साल 2021 में हुई दुर्घटना के बाद से सरकार के पास अपना कोई विमान नहीं है। कैबिनेट से सहमति मिल चुकी है। बॉम्बार्डियर कंपनी का 3500 प्लेन वर्तमान में दुनिया के सबसे आधुनिक एयरक्राफ्ट में से एक है। साथ ही सरकार नया हेलीकॉप्टर खरीदने की भी प्रक्रिया में है।
8.7 करोड़ में बिके थे दो हेलीकॉप्टर 2019 में मप्र सरकार 8 .7 करोड़ में दो पुराने हो चले हेलीकाप्टर बेच चुकी है। ये 21 और 16 साल पुराने थे। हालांकि सरकार ने पहली नीलामी 33 करोड़ रखी थी। बाद में रेट घटाते हुए कुल 7 बार नीलामी रखनी पड़ीश् जिसके बाद दोनों हेलीकाप्टर की 8.7 करोड़ मिली।