भोपाल में 19 मार्च को रंगपंचमी पर लोकल हॉली-डे रहेगा। सभी सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे। इससे 60 हजार से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारियों को फायदा मिलेगा।
बता दें कि सरकार ने भोपाल के लिए कुल चार स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं। इनमें 14 जनवरी मकर संक्रांति का अवकाश हो चुका है। वहीं, अगले 3 अवकाश- 19 मार्च रंगपंचमी, 27 अगस्त गणेश चतुर्थी और 3 दिसंबर भोपाल गैस त्रासदी बरसी दिवस (केवल भोपाल शहर के लिए) को रहेंगे। रंगपंचमी के बाद अगला स्थानीय अवकाश गणेश चतुर्थी का रहेगा।
कोई कामकाज नहीं होगा लोकल अवकाश होने से सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे और कोई कामकाज नहीं होगा। भोपाल में वल्लभ भवन समेत सभी प्रादेशिक, संभाग और जिला स्तर के ऑफिस भी बंद रहेंगे। भोपाल में 60 हजार से ज्यादा सरकारी कर्मचारी हैं।