देवास में पुलिस ने रविवार को नाकाबंदी के दौरान दो कंजर समुदाय के लोगों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है। नाहर दरवाजा पुलिस ने बायपास जेल चौराहे के पास नाकाबंदी कर यह कार्रवाई की।
पुलिस ने आरोपी सुनिल (30) निवासी भैरवाखेड़ी और आकाश (25) निवासी देवमुंडला को पकड़ा। दोनों एक लाल रंग की आयशर गाड़ी में चोरी का माल ले जा रहे थे। जब्त किए गए माल में बच्चों के कपड़े और दवाइयां शामिल हैं। माल की कीमत लगभग 30 लाख रुपए आंकी गई है।
नाहर दरवाजा थाना प्रभारी मंजू यादव के अनुसार, जांच के दौरान पता चला कि आरोपी चिड़ावद के रहने वाले हैं। तलाशी के दौरान एक आरोपी के पास से पिस्टल भी बरामद हुई है। पिस्टल के संबंध में अलग से जांच की जा रही है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।