खंडवा के कालमुखी गांव से चोरी हुए ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया। सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर के आधार पर पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन की तो इंदौर से दो बदमाशों को पकड़ा। दोनों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने ट्रैक्टर का 5 लाख रूपए में सौदा किया। एक लाख रूपए एडवांस लेकर यूपी के झांसी में एक व्यक्ति को बेच दिया है।
धनगांव पुलिस के मुताबिक, 8 जनवरी को कालमुखी निवासी अमरसिंह पिता बल्लू गुर्जर का ट्रैक्टर उनके बाड़े से चोरी हो गया था। जांच के बाद इंदौर निवासी आरोपी अकरम पिता अकबर खान (37) व तरूण पिता कैलाश मालवीय (23) को अभिरक्षा में लिया। जिन्होंने ट्रैक्टर चोरी कर झांसी के इमाम जफर को बेचना स्वीकार किया। पुलिस ने खरीदार के कब्जे से ट्रैक्टर को जब्ती किया। तीनों को गिरफ्तार कर खंडवा लाया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। ट्रैक्टर खरीदने वाले आरोपी इमाम जाफर पिता कुतुबुद्दीन (33) निवासी जिला हमीरपुर उत्तरप्रदेश का मेमोरेंडम लेकर ग्वालियर रोड़ झांसी में मां पीतांबरा मंदिर के पास से ट्रैक्टर को जब्ती में लिया। इधर, चोरी के आरोपी तरूण मालवीय के खिलाफ खंडवा के हरसूद, खालवा और सिटी कोतवाली में दो दर्जन से ज्यादा चोरी के अपराध दर्ज हैं।