इंदौर के विजयनगर थाने में बुधवार रात एक ट्रांसजेंडर (किन्नर) की शिकायत पर पुलिस ने उसके दोस्त के खिलाफ दुष्कर्म, अप्राकृतिक कृत्य और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और फिर दोस्तों से संबंध बनाने का दबाव डाला। उसने शादी के लिए जेंडर चेंज कराने (लड़की बनने) की बात कही और इलाज के नाम पर करीब 25 लाख रुपए हड़प लिए।
विजयनगर पुलिस के अनुसार देवास निवासी 23 वर्षीय ट्रांसजेंडर मॉडलिंग और फैशन डिजाइनिंग करता है। एक पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान उसकी पहचान युवराज राजपूत उर्फ बन्ना से हुई थी। बातचीत के दौरान पीड़ित ने अपनी पहचान ट्रांसजेंडर के रूप में बता दी थी। इसके बाद युवराज ने इंस्ट्रा आईडी ले ली।
घर पर मिलने पहुंचा आरोपी
पीड़ित ने बताया कि 9 मई 2024 को युवराज इंदौर आया, उसने शॉपिंग के लिए चलने की बात कही और मिलने के बहाने पीड़ित के घर पहुंचा। दरवाजे पर खड़े युवराज ने कहा कि बाहर से ही जाने को कहोगी या अंदर भी बुलाओगी। आरोप है कि कमरे में आने के बाद युवराज ने कुछ समय बातचीत की और फिर जबरदस्ती पीड़ित को अपनी ओर खींचा और अप्राकृतिक संबंध बनाए।
डॉक्टर से मिलकर इलाज शुरू कराया
युवराज ने शादी का वादा करते हुए कहा कि शादी के लिए उसे “लड़की बनना” होगा। उसने एक डॉक्टर से अपॉइंटमेंट लेकर पीड़ित का उपचार भी शुरू कराया। पीड़ित के अनुसार युवराज ने जेंडर चेंज के नाम पर कई बार पैसे की मांग की और अब तक करीब 25 लाख रुपए ले चुका है। बताया गया है कि आरोपी ने पीड़ित के पैसों से एक कार भी खरीदी है।
दोस्तों से संबंध बनाने का दबाव बनाया
आरोपी ने नशा कराकर अपने अन्य दोस्तों से भी संबंध बनाने के लिए दबाव डाला। मना करने पर उसने बेल्ट और लात-घूंसे से पीड़ित की पिटाई की।




