भोपाल के ईंटखेड़ी इलाके में रहने वाली 14 साल की 9वीं की छात्रा ने शुक्रवार को कीटनाशक दवा पी ली। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात हमीदिया हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पिता का कहना है कि बेटी के साथ गांव के युवक ने गंदी हरकत की है। सुसाइड से पहले उसने मां को पूरे मामले की जानकारी दी थी। इधर, पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। रविवार की दोपहर को शव का पीएम किया गया। शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
पीड़िता के पिता बोले- गांव के ही युवक ने की छेड़छाड़
14 साल की किशोरी ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। उसके पिता ने बताया कि बेटी 9वीं कक्षा में गांव के ही एक स्कूल में पढ़ती थी। शुक्रवार की सुबह स्कूल जाने के लिए हर रोज की तरह उठी थी। घर के पास ही टॉयलेट के लिए गई, इस समय करीब 7:45 बजे होंगे। बेटी टॉयलेट कर लौट रही थी, तभी गांव के रहने वाले युवक ने उसे पकड़ लिया। उसके साथ गंदी हरकत की।
बेटी ने घर लौटने के बाद पूरा घटनाक्रम अपनी मां को बताया। मां किसी को कुछ बताती, इससे पहले ही बेटी ने घर में रखी कीटनाशक दवा पी ली। इससे उसको उल्टियां होने लगीं, तत्काल उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से हमीदिया जाने के लिए कहा गया। हमीदिया हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी शनिवार की देर रात मौत हो गई।
आरोपी के पिता ने अपने ऑटो से अस्पताल पहुंचाया था
मृतका के पिता का कहना है कि उन्हें जानकारी नहीं थी कि बेटी ने जहरीला पदार्थ क्यों खाया है। चीख-पुकार की अवाजें सुनते ही आरोपी युवक के पिता और मां भी घर आ गए। उसकी मां बेहद घबराई हुई थीं, वह लगातार बोल रही थीं कि यह मेरी बेटी जैसी है, इसे क्या हो गया। उन्होंने अपने पति को ऑटो लाने और अस्पताल पहुंचाने के लिए कहा था। दोनों पति पत्नी मेरे साथ हॉस्पिटल तक आए।
हमीदिया में बच्ची को एडमिट कराने के बाद लौट गए। शनिवार को पत्नी ने रोते हुए मुझे जानकारी दी कि युवक के कारण बेटी ने इल्ली मार दवा पी। वह उसे परेशान करता था, शुक्रवार को टॉयलेट कर लौटते समय युवक ने उसे पकड़ लिया था। उसके साथ छेड़छाड़ की गई थी। इससे बेटी बेहद दुखी थी, घर लौटकर उसने पूरा घटनाक्रम बताने के बाद पॉइजन पिया।
जांच अधिकारी बोले- मां के बयानों के बाद करेंगे कार्रवाई
मामले की जांच कर रहे एएसआई शेर सिंह ने बताया कि, पिता ने गांव के कुनाल द्वारा बेटी से छेड़छाड़ करने की बात बताई है। हालांकि पिता ने यह भी बताया कि, यह बात उनकी पत्नी ने उन्हें बताई थी। किशोरी की मां के बयान अभी दर्ज नहीं हो सके हैं। उनके बयानों के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे। किशोरी के पास से कोई सुसाइड नोट भी फिलहाल नहीं मिला है। रविवार को पीएम के बाद बॉडी सुपुर्द कर दी है।