आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

ट्रक लूट का 48 घंटे में खुलासा, भोपाल देहात पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक ने घोषित किया था दस हजार का इनाम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

भोपाल देहात सुखी सेवनिया थाना पुलिस ने ट्रक लूट के मामले का 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है मामले की गंभीरता तो देखते हुए पुलिस अधीक्षक भोपाल देहात श्री प्रमोद कुमार सिन्हा ने बदमाशों की गिरफ्तारी पर 10000 रुपए का इनाम घोषित किया था वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सुखी सेवनिया और साइबर क्राइम भोपाल देहात की संयुक्त टीम ने लूटा गया ट्रक बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

घटना का विवरण
दिनांक 25.07.24 को फरियादी बलवंत सिंह पिता चैन सिंह सेंधव (पटेल) उम्र 48 साल निवासी ग्राम खैरखेडी थाना हाटपिपलिया जिला देवास ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 24.07.2024 को समय करीबन शाम 7.30 बजे मैने बंगरसिया स्थित कम्पनी के ट्रांसपोर्ट से CBC-2095 आईसर ट्रक छः चक्का चैचिस क्र.MC2EBGRC0RGB54305 , इंजन क्र. E446CDRG111081 का ट्रक लेकर पीथमपुर जिला धार के लिए रवाना हुआ था कि रास्ते में बायपास कान्हासैया के आगे एक मोटरसाईकिल पर दो लोग सवार थे उन्होने मोटरसाईकिल मेरे ट्रक के बराबर चलाते हुए पीछा वाला व्यक्ति बोला की ट्रक रोको तुम हमें कट मारकर आये हो इतने में एक और व्यक्ति मोटरसाईकिल से आया और ड्रायवर साईड से आगे निकालकर मेरे ट्रक के सामने मोटरसाईकिल खडा कर दिया तो मेने ट्रक रोक दिया वह स्थान बायपास रोड किनारे बीजासेन फाँर्म हाउस के आगे समय रात्रि करीबन 08.50 बजे की बात है कि वह दोनों मोटरसाईकिल वालो ने ट्रक के बाजू में मोटरसाईकिल खडा कर दिया और ट्रक का दरवाजा खोल दिया और मेरी काँलर पकडकर नीचे उतार लिया । मेरी जेब में रखा विवो कम्पनी का मोबाईल फोन को जबरदस्ती छीन लिया और दूसरे व्यक्ति ने जबरदस्ती चाबी छीनकर ट्रक में बैठने लगा तो मेने उसे बैठने से रोका तो उसने मुझे धक्का देकर ट्रक में चढ गया और स्टार्ट कर ट्रक लेकर चल दिया । उसके दोंनों साथी अपनी अपनी मोटरसाईकिल लेकर चले गये । उक्त अज्ञात तीन व्यक्ति मेरा मोबाईल और ट्रक जबरदस्ती लूटकर ले गये है । ट्रक की कीमत 13 लाख 23 हजार रूपये और मेरे मोबाईल की कीमत करीबन 10 हजार रूपये कुल कीमती 13 लाख 33 हजार रूपये है की रिपोर्ट पर अपराध पंजबीद्ध कर विवेचना में लिया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित की गयी ।

प्रकरण
मामला गंभीर प्रवृत्ति का होने से पुलिस अधीक्षक भोपाल (देहात) श्री प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर फरियादी से बात की व 10000 रुपए इनाम घोषित कर तवरीत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बिलखिरिया सुश्री प्रिया सिंधी भोपाल एवं थाना प्रभारी सूखीसेवनिया रामबाबू चौधरी व साइबर क्राइम भोपाल देहात के साथ तत्काल टीमे गठित कर घटना के संबधी विभिन्न पहलुओं को दृष्टिगत रखते हुये रूट पर लगे कैमरे सीसीटीवी फुटैज व मुखबिर तंत्र विकसित किया गया तथा तकनीकी साक्ष्य संकलित किया गया इस दौरान दिनांक 25.07.2024 को सूचना मिली की एक बिना नम्बर की आईसर ट्रक झागरिया व बाबडिया खुर्द के बीच में खडा जिसे विधिवत जप्त किया तथा ट्रक में दो टायर व मय ड्रम के नहीं होना पाया इसी तारतम्य में दिनांक 27.07.2024 को लूटे गये शेष मशरूका की तलाश जारी रखी गई तथा सूचना मिली की दो मोटरसाईकिल पर तीन व्यक्ति झागरिया घाटी के पास टायर व ड्रम बेचने की फिराक में खडे है प्राप्त सूचना की तश्दीक में वरिष्ट अधिकारीयों के मार्ग दर्शन में टीम को तत्काल झागरिया घाटी बायपास रोड भोपाल पर भेजा गया तथा तीन व्यक्तियों को टीम द्वारा सूझबूझ से घेरा बंदी कर पकड़ा। जिनके नाम पता पूछे तो 01.मो.रफीक उर्फ बबलू उर्फ रफीक काला,02. गोलू उर्फ मनोज उर्फ दौलतराम यादव,03. देवकरन गुर्जर होना बताया जिनसे पूछताछ किया तो लूट की घटना का अंजाम देना बताया जिनसे पृथक पृथक पूछताछ कर मेमोरण्डम लेख किये उक्त आरोपीयों की निशादेही पर लूटे गये ट्रक से निकाले गये दो टायर व ड्रम को एवं घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल को जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया ।जिन्हें माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा ।

सराहनीय कार्य

उक्त सराहनीय कार्य में एस.डी.ओ.पी. सुश्री प्रिया सिंधी थाना सूखीसेवनिया निरीक्षक रामबाबू चौधरी ,थाना बिलखिरिया निरीक्षक वीरेन्द्र सेन, उनि दिलीप जायसवाल,उनि सी.एल.यादव, सउनि बेनी प्रसाद मीना (थाना बिलखिरिया) प्र.आर.2880 प्रदीप किरार , प्र.आर.844 विकास कुशवाहा,प्रआर.886 अरूण मेहर (थाना बिलखिरिया), आर.685 विनय सिंह (थाना बिलखिरिया) व देहात सायबर क्राईम से प्रआर.2237 मुश्ताक अहमद(मुख्य भूमिका), प्रआर.451 योगेश मिश्रा तथा सउनि.मुरली गुर्जर,प्र.आर.1292 योगेन्द्र शुक्ला ,प्रआर.2900 संगम शुक्ला, प्र.आर. रमेश, आर.1479 सुमित शाक्य ,आर.2980 रंजीत मीना ,आर.585 शैलेन्द्र रघुवंशी,आर.3016 रवि सिंह व आर.2844 जयनाराण शर्मा,आर.88 कमल राजपूत, आर. देवेंद्र, आर. संजीव, आर. मधुर, आर. देवेंद्र की भूमिका रही है ।

           नाम आरोपीगण

1.मो.रफीक उर्फ बबलू उर्फ रफीक काला पिता मोहम्मद नजीर उम्र 50 साल नि.अब्दुल्ला गंज रेल्वे स्टेशन के सामने हिरानिया औबेदुल्लागंज थाना औबेदुल्लागंज जिला रायसेन

  1. गोलू उर्फ मनोज उर्फ दौलतराम यादव पिता जगन्नाथ यादव उम्र 38 साल नि.कटी घाटी के पास खनपुरा मंडीदीप थाना मंडीदीप जिला रायसेन स्थायी पता ग्राम आकलपुर औबेदुल्लागंज जिला रायसेन
    3.देवकरन गुर्जर पिता आत्माराम गुर्जर उम्र 31 साल नि.खिरिया मोहल्ला मंडीदीप थाना मंडीदीप जिला रायसेन स्थाई पता दीपडी थाना मिसरोद भोपाल जप्ती विवरण
    1.आईसर ट्रक 2.दो मोटर साईकिल 3.दो टायर मय ड्रम कुल जप्ती मशरूका कीमत 15 लाख रूपये
    अपराधिक रिकार्ड
    01.मो.रफीक उर्फ बबलू उर्फ रफीक काला पिता मोहम्मद नजीर उम्र 50 साल नि.अब्दुल्ला गंज रेल्वे स्टेशन के सामने हिरानिया औबेदुल्लागंज थाना औबेदुल्लागंज जिला रायसेन
    क्रमांक जिला थाना अपराध क्रमांक धारा
    1 रायसेन औबेदुल्लागंज 121/93 392 भादवि
    2 रायसेन औबेदुल्लागंज 162/93 379 भादवि
    3 रायसेन औबेदुल्लागंज 218/93 380 भादवि
    4 रायसेन औबेदुल्लागंज 301/93 382,397 भादवि
    5 रायसेन औबेदुल्लागंज 443/93 392 भादवि
    6 रायसेन औबेदुल्लागंज 485/93 392 भादवि
    7 रायसेन औबेदुल्लागंज 529/93 394 भादवि
    8 रायसेन औबेदुल्लागंज 530/93 392 भादवि
    9 रायसेन औबेदुल्लागंज 645/93 394 ,397 भादवि
    10 रायसेन औबेदुल्लागंज 715/93 392 भादवि
    11 रायसेन औबेदुल्लागंज 07/94 380 भादवि
    12 रायसेन औबेदुल्लागंज 08/94 395 भादवि
    13 रायसेन औबेदुल्लागंज 51/94 394 भादवि
    14 रायसेन औबेदुल्लागंज 73/94 379 भादवि
    15 भोपाल थाना हनुमानगंज 91/94 353,333,307,34 भादवि
    16 रायसेन औबेदुल्लागंज 97/2001 392 भादवि
    17 रायसेन औबेदुल्लागंज 166/2001 394,323,34 भादवि
    18 रायसेन औबेदुल्लागंज 170/2001 394,34 भादवि
    19 रायसेन औबेदुल्लागंज 201/2001 392 भादवि
    20 रायसेन औबेदुल्लागंज 244/2001 392 भादवि
    21 रायसेन औबेदुल्लागंज 245/2001 392 भादवि
    22 रायसेन औबेदुल्लागंज 246/2001 392,34 भादवि
    23 रायसेन औबेदुल्लागंज 443/2001 392 भादवि
    24 रायसेन औबेदुल्लागंज 603/2001 379 भादवि
    25 रायसेन औबेदुल्लागंज 65/2006 392 भादवि
    26 रायसेन औबेदुल्लागंज 90/2006 392 भादवि
    27 रायसेन औबेदुल्लागंज 154/2006 392 भादवि
    28 रायसेन औबेदुल्लागंज 262/2006 392 भादवि
    29 रायसेन औबेदुल्लागंज 416/2006 392 भादवि
    30 रायसेन औबेदुल्लागंज 519/2006 394 भादवि
    31 रायसेन औबेदुल्लागंज 675/2006 394,34 भादवि
    32 रायसेन औबेदुल्लागंज 585/2013 25 आर्म्स एक्ट
    33 रायसेन औबेदुल्लागंज 04/2009 जिला बदर
    34 रायसेन औबेदुल्लागंज 17/2004 110 जा.फौ.
    35 रायसेन औबेदुल्लागंज 32/2009 41(2),110 जा.फौ.
    36 रायसेन औबेदुल्लागंज 35/2009 110 जा.फौ.
    37 रायसेन औबेदुल्लागंज 49/2013 110 जा.फौ.
    38 भोपाल देहात सूखीसेवनिया 174/2024 309(4) बीएनएस

02.गोलू उर्फ मनोज उर्फ दौलतराम यादव पिता जगन्नाथ यादव उम्र 38 साल नि.कटी घाटी के पास खनपुरा मंडीदीप थाना मंडीदीप जिला रायसेन स्थायी पता ग्राम आकलपुर औबेदुल्लागंज जिला रायसेन मो.न.7582001045
क्रमांक जिला थाना अपराध क्रमांक धारा
1 रायसेन औबेदुल्लागंज 276/13 498ए,506 भादवि 3/4 दहेज प्रतिषेध अधि.24 म.प्र.आयुर्वेदिक अधि.
2 रायसेन औबेदुल्लागंज 23/18 379,411 भादवि
3 रायसेन औबेदुल्लागंज 80/18 379 भादवि
4 रायेसन औबेदुल्लागंज 88/20 379 भादिव
5 रायसेन उमरावंगज 146/21 379 भादवि
6 नर्मदापुरम सिवनी मालवा 370/21 379,411 भादवि
7 सीहोर बुधनी 396/21 379 भादवि
8 भोपाल मिसरोद 754/21 379 भादवि
9 रायसेन सलामतपुर 26/22 379,411 भादवि
10 सीहोर रेहटी 22/22 379 भादवि
11 रायसेन औबेदुल्लागंज 86/22 379,411 भादवि
12 नर्मदापुरम देहात 155/22 379 भादवि
13 भोपाल देहात सूखीसेवनिया 174/2024 309(4) बीएनएस

03.. देवकरन गुर्जर पिता आत्माराम गुर्जर उम्र 31 साल नि.खिरिया मोहल्ला मंडीदीप थाना मंडीदीप जिला रायसेन स्थाई पता दीपडी थाना मिसरोद भोपाल-
क्रमांक जिला थाना अपराध क्रमांक धारा।
1 भोपाल देहात सूखीसेवनिया 174/2024 309(4) बीएनएस

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770