टॉप-न्यूज़

देशी कट्‌टा और कारतूस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

सागर की आगासौद थाना पुलिस ने मंडी बामौरा में खाचरोद रोड पर कार्रवाई करते हुए देसी कट्‌टा, जिंदा कारतूस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाने ले जाकर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। वहीं सोमवार को पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि मंडी बामौरा-खाचरोद रोड पर दो युवक काले रंग की बाइक लेकर बरूअल की ओर जा रहे है। उनके पास देसी कट्‌टा भी है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई।पुलिस ने खाचरोद रोड पर संदेहियों की सर्चिंग की। इस दौरान काले कलर की बाइक पर साहू मैरिज गार्ड के सामने दो युवक खड़े नजर आए। जैसे ही पुलिस उन्हें पकड़ने आगे बड़ी तो आरोपी बाइक लेकर भागे।

पुलिस ने उनका पिछाकर घेराबंदी की और आरोपियों को धरदबोचा। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सुनील पिता प्रकाश अहिरवार (25) और राहुल पिता रामशंकर विश्वकर्मा (21) दोनों निवासी साहोद्रा राय वार्ड खुरई होना बताया।

तलाशी लेने पर आरोपी सुनील अहिरवार के पास से 315 बोर का देसी कट्टा और राहुल विश्वकर्मा की जेब से एक जिंदा कारतूस 315 बोर का बरामद हुआ। पुलिस ने कार्रवाई कर हथियार और बाइक जब्त की।

प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच चल रही

आगासौद थाना प्रभारी राधेश्याम पटेल ने बताया कि देसी कट्‌टा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। आरोपियों से देसी कट्‌टा के संबंध में पूछताछ की जा रही है।उन्होंने कट्‌टा कहां से खरीदा और हथियार लेकर क्यों घूम रहे थे, इसकी पड़ताल की जा रही है। कार्रवाई टीम में चौकी प्रभारी मनोज कुमार राय, प्रआर सुशील सिंह चौहान, महेश साहू, आरक्षक धीरेन्द्र सिंह राजावत, जितेंद्र सिंह गुर्जर, सैनिक कैलाश दुबे आदि शामिल थे।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770