उमा भारती का फरियाद सुनने से इनकार
मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती आज भोपाल में शराबबंदी के लिए यात्रा निकाल रही हैं। उन्होंने कर्फ्यू वाली माता मंदिर में दर्शन कर यात्रा की शुरुआत की। काली मंदिर से नीलम पार्क तक पथ संचलन के बाद उमा भारती ने नीलम पार्क में आईं महिलाओं को संबोधित किया। इसी बीच फरियाद लेकर आई महिला ने उनसे कहा- मैडम मेरी बात सुनिए। उमा भारती ने मंच से ही कहा- नहीं, अभी नहीं सुनेंगे हम, बिल्कुल नहीं … हम बाद में सुनेंगे।
रीना दांगी काफी देर तक कार्यक्रम में फूट-फूटकर रोती रहीं। उनका कहना था कि उनके हस्बैंड को कैंसर है। बैंक वाले उनके मकान में ताला लगा रहे हैं। परिवार को बाहर निकालने की तैयारी में हैं। तीन बच्चे हैं, पति को कैंसर है, हम कहां जाएंगे?