आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

उमा भारती बोलीं- शराब माफिया से मुझे जान का खतरा

मध्यप्रदेश में शराब बंदी की मांग कर रहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपने ऊपर पर हमले की आशंका जताई है। वे सोमवार देर शाम भोपाल के अयोध्या बाइपास स्थित शराब दुकान पर पहुंचीं और दुकान के सामने लगे पर्दे (नेट) हटवा दिए। इसके बाद वहां कुछ देर तक कुर्सी डालकर बैठी रहीं। स्थानीय लोग खासकर महिलाएं भी जुट गए। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने प्रशासन को घेरा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

उमा बोलीं- तिलकधारी-जनेऊधारी अहातों को चलने दे रहे
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के निशाने पर इन दिनों शराब दुकानें और अहाते बने हुए हैं। उमा ने कहा, शराब दुकानों में अहाते की कानूनी तौर पर अनुमति नहीं है, लेकिन स्थानीय प्रशासन की सहमति से अहाते खोल
लिए जाते हैं। इसमें भारी भ्रष्टाचार होता है और हफ्ता वसूली से सबकी जेबें गरम होतीं हैं, इसलिए सब अपना कर्म भूल जाते हैं। तिलकधारी, जनेऊधारी, तलवारधारी अपने आप को भगवान का सेवक मानने वाले लोग अहाते आसानी से चलने देते हैं। मैं 7 नवंबर से अपना अभियान शुरू करने वाली थी, लेकिन अब लगता है कि यहीं पर टिक्कड़ (रोटियां) सिकेंगे। बता दें, उमा भारती ने 7 नवंबर से प्रदेश में शराब बंदी लागू होने तक घर छोड़कर शराब दुकान के सामने टेंट लगाकर रहने का ऐलान किया है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770