मध्य प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के द्वारा 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलाए जा रहे नशे से दूरी है जरूरी जागरूकता अभियान के तहत आज मैनिट भोपाल में पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी ने स्टूडेंट्स और स्टाफ को जीवन में नशा न करने की शपथ दिलाई | इसके साथ ही कमिश्नर चारी ने नौजवानों और समाज को नशे से होने वाले नुकसान बताएं | वहीं पुलिस द्वारा कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को एवं शिक्षकों को नशा मुक्ति संबंधी शार्ट मूवी दिखाकर जागरूक किया गया | इस मौके पर जोन 1 सभी पुलिस अधिकारी मौजूद थे |

कमिश्नर हरीनारायणचारी बोले:-
समाज में एक ऐसा व्यक्ति जो खुद नशे की पकड़ में रहकर परिवार व समाज से दूर हो चुके हैं | उसके लिए नशे से दूरी है जरूरी अभियान मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा चलाया गया है | जिससे लोगों को प्रेरित किया जा रहा है | और बताया जा रहा है कि नशे से घर संसार समाज को कितनी हानि पहुंचती है | हम सबको जागरूक करने का काम करें | जिससे प्रदेश में नशे की और नशा बेचने वालों की कमर को तोड़ा जा सके |